कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों छुट्टियों पर हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिनमें वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोटो गोवा के एक बीच का है। इस फोटो को फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, कुछ तस्वीरें आपको खुश कर देती हैं... ये उनमें से एक है। सोनिया जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं।
इस तस्वीर में सोनिया गांधी को मुस्कुराते और साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है। गोवा के एक बीच पर अचानकर सोनिया गांधी को देख लोगों के बीच उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। इसी कड़ी में एक शख्स ने उनके साथ फोटो ली, जिस पर एक यूजर चुटकी लेते हुए कहा, साथ में ये व्यक्ति कौन है? इसके अलावा इस तस्वीर में कई रिएक्शन देखने को मिले।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो क्रिसमस के अगले ही दिन (26 दिसंबर) को सोनिया गांधी छुट्टियां बिताने गोवा पहुंच गई थीं। इस बात की भनक पार्टी के सीनीयर लीडर्स को भी नहीं थी।