ढांगर को आदिवासी श्रेणी में शामिल कराने के लिये गोवा के मुख्यमंत्री शाह और मुंडा से मिले
By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:00 IST2021-07-18T21:00:04+5:302021-07-18T21:00:04+5:30

ढांगर को आदिवासी श्रेणी में शामिल कराने के लिये गोवा के मुख्यमंत्री शाह और मुंडा से मिले
पणजी, 18 जुलाई गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पथ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से मिलने रविवार को दिल्ली रवाना हुये ।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि गोवा के ढांगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिये मुख्यमंत्री शिष्टमंडल के साथ केंद्रीय मंत्रियों -अमित शाह एवं अर्जुन मुंडा- से मिलेंगे ।
इसमें कहा गया है कि यह शिष्टमंडल बाद में गडकरी से मुलाकात करेगा ।
इस शिष्टमंडल में विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर और उप मुख्यमंत्री चंद्रकांत कवलेकर के अलावा अन्य लोग शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।