किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकरः 5 बड़ी बातें

By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 20, 2018 02:47 IST2018-02-20T02:45:31+5:302018-02-20T02:47:27+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

Goa CM Manohar Parrikar health update | किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकरः 5 बड़ी बातें

किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकरः 5 बड़ी बातें

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से लीलावती अस्पतला में मुलाकात की। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि गोवा के सीएम किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इलाज के लिए विदेश भी रेफर किया जा सकता है। बात दें कि सोशल मीडिया में मनोहर पर्रिकर को किसी गंभीर बीमारी होने चर्चा चल रही है। 

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने एक मीडिया रिलीज जारी करके इन बातों को अफवाह बताया है। उनका कहना है कि मनोहर पर्रिकर की सेहत में सुधार हो रहा है। बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को पिछले दिनों पेट में दर्द की शिकायत के बाद एक स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया था। वहां आराम नहीं मिला तो इसके बाद पर्रिकर को गुरुवार शाम लीलावती अस्पताल में लाया गया।

गोवा के सीएम की सेहत के मामले से जुड़ी 5 बड़ी अपेडटः-

- गोवा के डिप्टी स्पीकर ने उन्हें इलाज के लिए विदेश ले जाने का संकेत देकर लोगों के जेहन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बाद से यह सुगबुगाहट और तेज हो गई है कि क्या पर्रिकर किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 

- गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुलाकात के बाद अपनी सहमति जताई है कि अगर जरूरत है तो इलाज के लिए विदेश ले जाया जाए। 

- पर्रिकर की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देखने लीलावती अस्पताल पहुंचे। पीएम के अस्पताल जाने के बाद से ही सीएम पर्रिकर की गंभीर बीमारी और विदेश जाने की संभावना पर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। 

- गोवा बीजेपी के महासचिव नरेंद्र सवइकर ने कहा, 'मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका इलाज विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थायी बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाने वाली खबर पूरी तरह से गलत और आधारहीन है।'

Web Title: Goa CM Manohar Parrikar health update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे