आज गोवा लौटेंगे मनोहर पर्रिकर, इलाज के लिए गए थे अमेरिका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 14, 2018 06:28 IST2018-06-14T06:09:04+5:302018-06-14T06:28:36+5:30

भारतीय जनता पार्टी के नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इन दिनों अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे थे।

goa chief minister manohar parrikar to return on friday say officials | आज गोवा लौटेंगे मनोहर पर्रिकर, इलाज के लिए गए थे अमेरिका

आज गोवा लौटेंगे मनोहर पर्रिकर, इलाज के लिए गए थे अमेरिका

पणजी , 14 जून : भारतीय जनता पार्टी के नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इन दिनों अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे थे। ऐसें अब गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज अपने गृह राज्य लौटेंगे। वह अग्नाशय से जुड़ी बीमारी का इलाज कराने के लिए इस साल मार्च से ही अमेरिका में हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर गुरूवार को अमेरिका से मुंबई के लिए रवाना होंगे और फिर मुंबई से गोवा जाएंगे।  

अमेरिका जाने से पहले पर्रिकर ने अपनी गैर - मौजूदगी में शासन एवं अन्य मुद्दों पर राज्य प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए एक कैबिनेट परामर्श समिति बनाई थी। वह अमेरिका से ही गोवा के कामकाज पर नजर रख रहे थे।  महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर , भाजपा के फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई की सदस्यता वाली समिति का कार्यकाल 30 जून को खत्म होगा। 

अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर 15 जून को कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तारीखों पर फैसला किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक , सभी मंत्रियों को बैठक में शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं। 

हाल ही में उन्होंने अमेरिका से अपना एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में वह कहते दिख रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 में बहुमत के साथ सत्ता में फिर से आए, इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि गोवा दोनों बीजेपी सांसदों को फिर से जीतकर भेजे। उन्होंने कहा कि आने वाला साल बीजेपी के लिए काफी अहम है। बीजेपी कार्यकताओं को बीजेपी को जिताने के लिए जोश से लग जाना चाहिए। 

Web Title: goa chief minister manohar parrikar to return on friday say officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे