गोवा बोर्ड सोमवार को घोषित करेगा 12वीं कक्षा के परिणाम
By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:40 IST2021-07-18T20:40:11+5:302021-07-18T20:40:11+5:30

गोवा बोर्ड सोमवार को घोषित करेगा 12वीं कक्षा के परिणाम
पणजी, 18 जुलाई गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 19 जुलाई सोमवार को कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण बोर्ड ने इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और विद्यार्थियों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही अंक आवंटित किए जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने कहा कि बोर्ड सोमवार शाम पांच बजे औपचारिक रूप से एचएसएससी के परिणाम घोषित करेगा।
शेट्टी ने कहा कि यह परिणाम पोरवोरिम में शिक्षा निदेशालय में घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह परिणाम के विश्लेषण और उसकी अन्य विशेषताओं पर एक प्रस्तुति भी देंगे। इस वर्ष गोवा बोर्ड में 12वीं कक्षा के 18,195 विद्यार्थी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।