गोवा बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षा पर दो दिन में होगा निर्णय

By भाषा | Updated: May 23, 2021 18:05 IST2021-05-23T18:05:14+5:302021-05-23T18:05:14+5:30

Goa board 10th class examinations canceled, decision on 12th exam will be done in two days | गोवा बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षा पर दो दिन में होगा निर्णय

गोवा बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षा पर दो दिन में होगा निर्णय

पणजी, 23 मई गोवा सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर निर्णय अगले दो दिन में किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समिति की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया, जिसमें गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ भी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा के अंक शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे।

सावंत ने कहा, '' एक या दो विषयों में फेल रहने वाले छात्रों को एटीकेटी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। विज्ञान और डिप्लोमा का चयन करने वाले छात्रों को एक-दिवसीय परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसका संचालन गोवा बोर्ड द्वारा किया जाएगा। ऐसे छात्रों को एक-दिवसीय परीक्षा के बारे में 15 दिन पहले ही सूचना दी जाएगी।''

उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार या बुधवार को फैसला लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa board 10th class examinations canceled, decision on 12th exam will be done in two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे