गोवा में बीजेपी के सहयोगी ने कहा, "हमें पता है कैसे सरकार में बने रहना है"

By भाषा | Updated: January 27, 2019 16:39 IST2019-01-27T16:39:52+5:302019-01-27T16:39:52+5:30

दक्षिण गोवा के मडगांव में निर्यात जांच एजेंसी के लिए नये परिसर का उद्घाटन करते हुए सरदेसाई ने कहा कि मनोहर पर्रिकर सरकार गोवा के लोगों के लिये काम कर रही है।

Goa BJP partner Vijay Sardesai said we know how to be in power at any cost | गोवा में बीजेपी के सहयोगी ने कहा, "हमें पता है कैसे सरकार में बने रहना है"

गोवा में बीजेपी के सहयोगी ने कहा, "हमें पता है कैसे सरकार में बने रहना है"

कांग्रेस द्वारा मंदेरम और शिरोदा विधानसभा उपचुनाव के बाद गोवा में सरकार बनाने का दावा करने के एक दिन बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने रविवार को कहा कि वर्तमान सरकार जानती है कि किस तरह से ‘येन केन प्रकारेण’ सत्ता में बने रहना है। 

दक्षिण गोवा के मडगांव में निर्यात जांच एजेंसी के लिए नये परिसर का उद्घाटन करते हुए सरदेसाई ने कहा कि मनोहर पर्रिकर सरकार गोवा के लोगों के लिये काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘और अगर गोवा के लोग चाहते हैं कि यह सरकार बनी रहे तो हम भी जानते हैं कि कैसे किसी भी तरह से सत्ता में रहा जाता है।’’ 

गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरिश चोडानकर ने शनिवार को दावा किया था कि उपचुनावों के बाद उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी।

Web Title: Goa BJP partner Vijay Sardesai said we know how to be in power at any cost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे