बीजेपी विधायक का खुलासा- पार्टी के खिलाफ बोलने पर मुझे CBI और ED की छापेमारी का सामना करना पड़ सकता है

By भाषा | Updated: November 1, 2018 04:01 IST2018-11-01T04:01:08+5:302018-11-01T04:01:08+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस विधायक को खराब सेहत का हवाला देते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

Goa BJP MLA Francis D'Souza says I may face raids by CBI ED if I speak against party | बीजेपी विधायक का खुलासा- पार्टी के खिलाफ बोलने पर मुझे CBI और ED की छापेमारी का सामना करना पड़ सकता है

बीजेपी विधायक का खुलासा- पार्टी के खिलाफ बोलने पर मुझे CBI और ED की छापेमारी का सामना करना पड़ सकता है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा ने बुधवार को कहा कि अगर वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलते हैं, तो उन्हें केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी का सामना करना पड़ेगा। 

डीसूजा अमेरिका में अपना इलाज कराने के बाद बुधवार को यहां लौटे। इससे पहले खराब सेहत का हवाला देते हुए उन्हें गोवा मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। इस फैसले को लेकर डीसूजा ने नाराजगी जाहिर की थी।

अमेरिका से लौटने पर यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर डर है।

डीसूजा ने कहा, “पिछले 20 सालों से मैं किसी भी गलत बात को लेकर चर्चा में नहीं रहा। मुझे नहीं पता कि कल से क्या होगा।” 

उन्होंने कहा, “हो सकता है मुझे आयकर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी का सामना करना पड़े या पार्टी के खिलाफ बोलने के लिए मुझ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर दिया जाए।” 

Web Title: Goa BJP MLA Francis D'Souza says I may face raids by CBI ED if I speak against party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे