गोवा विधानसभा ने सभी सदस्यों से कोविड-19 की जांच कराने को कहा
By भाषा | Updated: March 27, 2021 17:54 IST2021-03-27T17:54:01+5:302021-03-27T17:54:01+5:30

गोवा विधानसभा ने सभी सदस्यों से कोविड-19 की जांच कराने को कहा
पणजी, 27 मार्च गोवा विधानसभा ने सभी विधायकों से कोविड-19 की जांच कराने को कहा है। दरअसल, एक दिन पहले एक विधायक ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा की थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
संक्रमित सदस्य अटानासियो मोनसेराट पणजी से विधायक हैं और उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लिया था।
एक स्वास्थ्य परामर्श में गोवा विधानसभा की सचिव नम्रता उल्मान ने कहा है कि सदन के सभी 40 सदस्य एवं कर्मचारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों या अस्पतालों में कोविड-19 की जांच कराएं।
राज्य विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च को शुरू हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।