गोवा सरकार का किसानों को सलाह, फसल की पैदावार बढाने के लिए करें वैदिक मंत्रों जाप

By भाषा | Updated: November 23, 2018 19:46 IST2018-11-23T19:46:49+5:302018-11-23T19:46:49+5:30

कृषि निदेशक ने कहा, ‘‘कृषि विभाग जैविक एवं पर्यावरण अनुकूल खेती के रास्ते पर चलता चाहता है। वह लौकिक खेती के प्रचारकों तथा इसी तरह के क्रियाकलापों में भरोसा करने वाले अन्य लोगों से बात कर रहा है जो जैविक तरीके से खेती की उपज बढा सकते हैं।’

Goa Agriculture Minister Wants Farmers to Chant Vedic Mantra | गोवा सरकार का किसानों को सलाह, फसल की पैदावार बढाने के लिए करें वैदिक मंत्रों जाप

गोवा सरकार का किसानों को सलाह, फसल की पैदावार बढाने के लिए करें वैदिक मंत्रों जाप

गोवा सरकार फसल की पैदावार बढाने के लिए नई तकनीक अपनाने जा रही है। राज्य सरकार ने किसानों से प्राचीन वैदिक ‘मंत्रों’ के जप के लिए कहा है।

कृषि विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को ‘दैवीय कृषि’ पद्धति अपनाने की सलाह दी है जिसमें उन्हें उनकी फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेत में 20 दिन ‘वैदिक मंत्रों’ का जप करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के विशेषज्ञ शिव योग फाउंडेशन और ब्रहमकुमारी जैसी संस्थाओं से बातचीत कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि कृषि मंत्री विजय सरदेसाई और कृषि निदेशक नेल्सन फिगुऐरोडो ने हाल में हरियाणा के गुड़गांव में ‘शिव योग कृषि’ के प्रचारक गुरू शिवानंद से मुलाकात करके उनसे इस बारे में बात की थी कि ‘दैवीय खेती’ गोवा में किस तरह से किसानों के लिए लाभप्रद हो सकती है।

कृषि निदेशक ने कहा, ‘‘कृषि विभाग जैविक एवं पर्यावरण अनुकूल खेती के रास्ते पर चलता चाहता है। वह लौकिक खेती के प्रचारकों तथा इसी तरह के क्रियाकलापों में भरोसा करने वाले अन्य लोगों से बात कर रहा है जो जैविक तरीके से खेती की उपज बढा सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके तहत, किसान को अपने खेत में 20 दिन तक प्रति दिन कम से कम 20 मिनट वैदिक मंत्रों का जप करना होगा। लौकिक खेती में विश्वास रखने वालों का दावा है कि मंत्र ब्रहमांड से ऊर्जा खींचकर खेत में डालते हैं और बीजों को बेहतर तरीके से प्रस्फुटिक होने में मदद करता है और गुणवत्तापूर्ण उपज होती है।’’ 
 

Web Title: Goa Agriculture Minister Wants Farmers to Chant Vedic Mantra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे