ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता दिसले कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 10, 2020 01:38 IST2020-12-10T01:38:52+5:302020-12-10T01:38:52+5:30

ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता दिसले कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई, नौ दिसंबर प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड से हाल ही में सम्मानित किए गए महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षक रंजीतसिंह दिसले के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बुधवार को पुष्टि हुई।
दिसले को पिछले हफ्ते प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड मिला था। इसके तहत उन्हें 10 लाख डॉलर मिला था।
बुधवार रात उन्होंने ट्वीट किया, “मैं और मेरी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। हम चिकित्सकीय परामर्श का पालन कर रहे हैं और घर पर पृथक-वास में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।