उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा: बॉलीवुड हस्तियों ने लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की

By भाषा | Updated: February 7, 2021 18:50 IST2021-02-07T18:50:32+5:302021-02-07T18:50:32+5:30

Glacier broken in Uttarakhand: Bollywood celebrities pray for safety of people | उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा: बॉलीवुड हस्तियों ने लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा: बॉलीवुड हस्तियों ने लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की

मुंबई, सात फरवरी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष एवं लेखक प्रसून जोशी, अभिनेत्रियों दीया मिर्जा, श्रद्धा कपूर और फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर सहित कई फिल्मी हस्तियों ने रविवार को चमोली जिले के जोशीमठ में एक ग्लेशियर टूट जाने से धौली गंगा नदी में आई बाढ़ के मद्देनजर उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

जोशीमठ में नंदादेवी ग्लेशियर के एक हिस्से के टूट जाने से धौली गंगा नदी में विकराल बाढ़ आई और पारिस्थितिकीय रूप से नाजुक हिमालय के हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई। इस हादसे में ऋषि गंगा बिजली परियोजना में काम कर रहे 50 से 100 मजदूर लापता हो गये।

श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनकर परेशान हूं। वहां सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।’’

पर्यावरण के मुद्दों के बारे में मुखर माने जाने वाली श्रद्धा ने कहा कि हिमालय में मानव निर्मित निर्माणों का भी इस त्रासदी में हाथ रहा है।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हिमालय में बहुत सारे बांधों के निर्माण से यह हुआ। चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं।’’

सीबीएफसी के अध्यक्ष जोशी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चमोली और उत्तराखंड के अन्य जिले ग्लेशियर के टूटने से सुरक्षित रहेंगे और किसी का जीवन खतरे में नहीं होगा।’’

फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा कि यह हादसा प्रकृति का एक भयावह दृश्य था। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगों के संवेदनहीन रूख के बारे में लिखा।

अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Glacier broken in Uttarakhand: Bollywood celebrities pray for safety of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे