उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार दीजिए जैसी योगी चला रहे हैं : पीयूष गोयल

By भाषा | Updated: November 14, 2021 19:41 IST2021-11-14T19:41:39+5:302021-11-14T19:41:39+5:30

Give such government in Uttar Pradesh as Yogi is running: Piyush Goyal | उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार दीजिए जैसी योगी चला रहे हैं : पीयूष गोयल

उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार दीजिए जैसी योगी चला रहे हैं : पीयूष गोयल

लखनऊ, 14 नवंबर केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि वैश्य समाज कभी मांगने वाला नहीं रहा बल्कि देने वाला रहा है और आपके पास फिर मौका है कि उत्तर प्रदेश को ऐसी सरकार दीजिए जैसी योगी जी चला रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फ‍िर योगी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों की पूर्ण बहुमत की सरकार आपको लानी है जो उद्योग और व्यापार को और मजबूत बनाएगी।’’

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्व एवं व्यापारियों के एक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए रविवार को पीयूष गोयल ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में उद्योग, व्यापार, सामाजिक न्‍याय, कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में निर्णायक नेतृत्‍व की वजह से क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। राजनाथ सिंह के बाद पहली बार इतना सही कानून व्यवस्था देखने को मिला है और विकास को प्राथमिकता दी गई है।''

गोयल ने कहा, ''योगी की सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 17वें नंबर पर था और आज वह दूसरे नंबर पर आ गया है।’’ उन्होंने कहा, ''मैं उद्योग मंत्रालय देखता हूं और देश विदेश के व्यापारियों से मिलता हूं। सभी यही कहते हैं कि अब हम भी उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाना चाहते हैं।’’

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए गोयल ने कहा, ''लखनऊ संस्कृति, कला और साहित्‍य की नगरी मानी जाती है। लखनऊ की तहजीब दुनिया में मशहूर है और यहां आकर अटल जी की याद आती है। उनकी गोद में मुझे बचपन बिताने का मौका मिला। उनकी वजह से मुझे अच्छे मूल्य और संस्कार मिले, इसलिए मैं लखनऊ का जीवन भर ऋणी रहूंगा।''

सम्मेलन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘‘पहले पर्व त्योहार आते ही दंगे शुरू हो जाते थे और गुंडा टैक्स वसूला जाता था। लेकिन आज साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है क्योंकि सबको मालूम है कि अगर दंगा करेंगे तो सात पीढ़ियां भरते-भरते थक जाएंगी। दंगों द्वारा हुए किसी भी नुकसान या शासकीय नुकसान की भरपाई कभी नहीं कर पाएंगे, इसलिए सभी दंगाई चुप बैठे हैं।’’

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उन्‍हें अपना चुनाव चिह्न साइकिल से बदलकर एके 47 कर लेना चाहिए।

उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि वैश्य कभी किसी का अहित नहीं करता और उसके खून में राष्ट्रीयता और भारतीय संस्‍कृति प्रवाहित होती है।

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि जिन्ना का नाम लेने वाले और पाकिस्तान के मैच जीतने पर जश्न मनाने वालों की यहां जगह नहीं होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give such government in Uttar Pradesh as Yogi is running: Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे