कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 16, 2020 06:14 PM2020-11-16T18:14:20+5:302020-11-16T18:14:20+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 16 नवम्बर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘भाषा’ से सोमवार को जारी देश-दुनिया की खबरें इस प्रकार हैं:-

दि29 दिल्ली वायरस लीड जैन

दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी प्रचंड लहर गुजर चुकी है, लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं: जैन

नयी दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि कोविड-19 की तीसरी प्रचंड लहर यहां से गुजर चुकी है।

प्रादे62 हरियाणा वायरस राज्यपाल

हरियाणा के राज्यपाल कोविड-19 से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें पंजाब में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रादे68 त्रिपुरा वायरस मामले

त्रिपुरा में कोविड-19 के 17 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 31,962 हुई

अगरतला, त्रिपुरा में सोमवार को कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,962 हो गई।

प्रादे56 लद्दाख वायरस मामले

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले, 96 मरीज स्वस्थ हुए

लेह, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या केंद्रशासित प्रदेश में बढ़कर 7,396 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 96 नए मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

प्रादे48 उप्र कोरोना वायरस

उत्‍तर प्रदेश में 1573 नये संक्रमित मिले, 21 और लोगों की मौत

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1573 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जबकि इसी अवधि में 21 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्‍य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,12,850 हो गई है।

अर्थ16 वायरस टीका

भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू

हैदराबाद, भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दि26 वायरस संक्रमण मुक्त सक्रिय मामले

देश में लगातार 44वें दिन नए मामलों की तुलना में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा

नयी दिल्ली, भारत में लगातार 44वें दिन कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या ज्यादा रही। देश में कोरोना वायरस के 30,548 नए मामले आए हैं जबकि 43,851 मरीज ठीक हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे