लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: November 11, 2020 15:56 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 11 नवम्बर कोविड-19 महामारी से जुड़ी ‘भाषा’ से बुधवार को जारी देश-दुनिया की अहम खबरें इस प्रकार है:-

दि8 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के मामले 86 लाख के पार, मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के मामले बुधवार को 86 लाख के पार चले गए। वहीं 80.13 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई।

दि36 दिल्ली अदालत वायरस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बावजूद ढील देने पर आप सरकार की खिंचाई की

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद लोगों की आवाजाही और एक जगह एकत्र होने के नियमों में दी जा रही ढील को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की खिंचाई करते हुए पूछा कि क्या इस ‘भयानक’ स्थिति से निपटने के लिए उसके पास कोई रणनीति या नीति है।

दि24 वायरस अदालत होमियोपैथी दवा

होमियोपैथी दवाओं का कोविड-19 मरीजों पर चिकित्सकीय परीक्षण मामले में दिल्ली सरकार से सवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी की ‘आप’ सरकार से बुधवार को पूछा कि वह क्यों दो डॉक्टरों के अनुरोध के बावजूद कोविड-19 के रोकथाम और इलाज के लिए होमियापैथी की दवाओं के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीसीआरएच को नहीं लिख रही है?

दि39 वायरस राहुल टीका

फाइजर की घोषणा के बाद भारत में टीके की उपलब्धता की व्यवस्था बनाने की जरूरत: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने, अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में सक्षम टीका विकसित करने में सफलता मिलने की संभावना की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि हर भारतीय नागरिक को टीका उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था बनाने पर काम करने की जरूरत है।

दि41 वायरस औषधि खाद्य सुरक्षा

कोशिकाओं में कोरोना वायरस के प्रवेश को रोक सकते हैं प्राकृतिक खाद्य परिरक्षक कण

नयी दिल्ली, कंप्यूटर पर विश्लेषण के जरिए भारतीय वैज्ञानिकों ने पाया है कि प्राकृतिक खाद्य परिरक्षक छोटे कणों में प्रोटीन को मजबूती से बांधने की क्षमता होती है और यह कोविड-19 संक्रमण को रोक सकता है। कोरोना वायरस इसी प्रोटीन के रास्ते इंसानों की कोशिकाओं में प्रवेश करता है, इसलिए मार्ग अवरूद्ध करने पर संक्रमण रोका जा सकता है।

वि9 वायरस जीन प्रतिरोध प्रतिक्रिया

कोरोना वायरस में अब तक अज्ञात रहे जीन की पहचान की गई

न्यूयॉर्क, अनुसंधानकर्ताओं ने कोरोना वायरस के अब तक अज्ञात रहे जीन की पहचान की है जो संभवत: उसे जैविक प्रतिरोध और महामारी फैलाने की क्षमता प्रदान करता है और इस सफलता के बाद वायरस के खिलाफ इलाज पद्धति तलाश करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

वि5 अमेरिका डब्ल्यूएचओ चीन

चीन में कोरोना वायरस जांच संबंधी पर्याप्त जानकारी साझा नहीं कर रहा है डब्ल्यूएचओ : अमेरिका

जिनेवा, अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस की जानवर से उत्पत्ति के संबंध में चीन में अपनी जांच से जुड़ी जानकारी साझा नहीं कर रहा है।

प्रादे29 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 1,220 नए मामले आए, 15 और मौतें हुईं

भुवनेश्वर, ओडिशा में 1,220 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोविड​​-19 के मामले बुधवार को बढ़कर 3,05,000 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे27 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 से एक और मौत, मृतकों की संख्या 605 हुई

पुडुचेरी, पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हुई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 605 तक पहुंच गयी।

प्रादे17 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 61 नए मामले

आइजोल, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें आठ महीने का एक बच्चा भी शामिल है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,217 हो गई।

प्रादे15 अरुणाचल प्रदेश वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षाकर्मियों सहित 97 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षा कर्मियों सहित 97 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 के अब तक सामने आए मरीजों की संख्या बढ़कर 15,581 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे9 तेलंगाना वायरस मामले

कोविड-19: 1,196 नए मामले, पांच लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,196 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.53 लाख हो गई। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,390 हो गई।

प्रादे4 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 के 14 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,477 हुई

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 4,477 हो गई।

प्रादे5 अमेरिका वायरस मामले

अमेरिका में नवम्बर के पहले 10 दिन में सामने आए कोविड-19 के 10 लाख मामले

वाशिंगटन, अमेरिका में नवम्बर की शुरुआत से अभी तक कोविड-19 के 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

वि10 पाकिस्तान वायरस

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी आई है और करीब तीन महीने बाद कोविड-19 संक्रमण दर पांच फीसद से ज्यादा हो गयी। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य