कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:09 IST2021-04-21T20:09:32+5:302021-04-21T20:09:32+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि5 दिल्ली वायरस ऑक्सीजन

कोविड-19 लहर : दिल्ली के कुछ सरकारी, निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की नये सिरे से आपूर्ति हुई

नयी दिल्ली, दिल्ली के कुछ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को बुधवार सुबह ऑक्सीजन की नयी खेप मिल गयी है। अधिकारियों के मुताबिक समय रहते ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से बड़ा संकट टल गया।

प्रादे77 मप्र वायरस टीका चौहान

मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगेगा : चौहान

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की कि एक मई से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जाएगा।

प्रादे63 ओड़िशा वायरस परीक्षा रद्द

ओड़िशा सरकार ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी

भुवनेश्वर, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास के बाहर विद्यार्थियों के प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को राज्य सरकार ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की।

दि62 दिल्ली ऑक्सीजन सिसोदिया

हरियाण सरकार के अधिकारी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकी : सिसोदिया

नयी दिल्ली, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने फरीदाबाद के एक संयंत्र से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी।

दि27 वायरस आईसीएमआर कोवैक्सीन

कोवैक्सीन दो बार उत्परिवर्तन कर चुके कोरोना वायरस के प्रकार को भी बेअसर करती है : आईसीएमआर

नयी दिल्ली, देश में निर्मित कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सीन’, सार्स-सीओवी-2 के कई प्रकारों को निष्प्रभावी करता है और दो बार अपना उत्परिवर्तन कर चुके वायरस के प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अर्थ17 भारत बॉयोटेक कोवैक्सीन

कोवैक्सीन हल्के से गंभीर कोविड19 संक्रमण में 78 प्रतिशत तक प्रभावी पाया गया: भारत बॉयोटेक

नयी दिल्ली, भारत बॉयोटेक ने बुधवार को कहा कि उसका कोरोना वायरस टीका कोवैक्सीन तीसरे चरण के अंतरिम विश्लेषण के तहत कोविड-19 संक्रमण के हल्के, मध्यम, और गंभीर लक्षण वाले मामलों में 78 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है।

वि18 वायरस स्वच्छता गंभीरता

मुंह को स्वच्छ रखने से कोविड-19 की गंभीरता कम करने में मिल सकती है मदद, अध्ययन

लंदन, मुंह की स्वच्छता के लिये अपनाए गए साधारण उपाय नए कोरोनावायरस के मुंह से फेफड़ों तक पहुंचने के जोखिम को कम करने में मददगार हैं और कोविड-19 के गंभीर मामलों को रोकने में इनसे मदद मिलती है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

वि20 वायरस चीन टीकाकरण

देश में 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ : चीन

बीजिंग, चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि देश में करीब 20 करोड़ लोगों यानी 14.29 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण अब तक हो चुका है। इस दौरान अग्रिम मोर्चे पर कार्य कर रहे कर्मियों, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों पर जोर दिया जा रहा है।

वि25

वायरस लंका टीका थक्का

कोविड-19 टीका लगने पर खून का थक्का जमने से श्रीलंका में तीन लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्री

कोलंबो, श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को संसद को बताया कि कोविड-19 के खिलाफ ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका का टीका लेने के बाद खून का थक्का जमने से कम के कम तीन श्रीलंकाई नागरिकों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे