कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:04 IST2021-04-06T21:04:38+5:302021-04-06T21:04:38+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, छह अप्रैल मंगलवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि67 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड-19 तेज गति से फैल रहा है, अगले चार हफ्ते अहम: केन्द्र सरकार

नयी दिल्ली, केन्द्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 बहुत तेज गति से फैल रहा है एवं महामारी की तीव्रता भी बढ़ी है तथा इसे देखते हुए अगले चार सप्ताह बेहद अहम रहने वाले हैं। सरकार ने संक्रमण की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया।

दि36 वायरस लीड टीका

भारत में एक दिन में सर्वाधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जो अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सर्वाधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी है।

दि16 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 96,982 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई।

दि71 रूस भारत टीका

रूसी विदेश मंत्री ने कहा : भारतीय टीके के रूस में उत्पादन की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता

नयी दिल्ली, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने मंगलवार को कहा कि रूसी पक्ष ने भारतीय कंपनियों के साथ कोविड-19 रोधी स्पुतनिक v टीके की 70 करोड़ खुराक के उत्पादन के लिये कई अनुबंध किये हैं । उन्होंने भारतीय टीके का रूस में उत्पादन किये जाने की संभावना का संकेत भी दिया ।

दि51 दिल्ली वायरस लीड कर्फ्यू

दिल्ली में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू

नयी दिल्ली, दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से सात घंटे का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। हालांकि कुछ व्यवसायों से जुड़े लोगों को इसमें छूट दी गयी है।

दि57 दिल्ली वायरस राय

दिल्ली सरकार लॉकडाउन लगाने पर नहीं कर रही है विचार : गोपाल राय

नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि आप सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है और वह अन्य विकल्पों पर गौर कर रही है।

वि1 अमेरिका वायरस गावी भारत

संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर, भारत विश्व में टीकों की आपूर्ति कम कर सकता है : गावी

वाशिंगटन, ‘ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन’ (गावी) के प्रमुख ने कहा कि भारत में अचानक कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर वह दुनियाभर में टीकों की आपूर्ति कम कर सकता है।

दि40 दिल्ली वायरस मेट्रो स्टेशन

चार मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए रोका गया प्रवेश

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के चार प्रमुख स्टेशनों में प्रवेश को मंगलवार दोपहर कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के मकसद से ऐसा किया गया।

वि12 वायरस मास्क कक्षा

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी से ज्यादा कारगर है मास्क, वेंटिलेशन : अध्ययन

वाशिंगटन, किसी कमरे में कोविड-19 के हवा से होने वाले प्रसार को रोकने के लिए शारीरिक दूरी से अधिक महत्वपूर्ण मास्क और बेहतर वेंटिलेशन व्यवस्था है। एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है।

प्रादे124 ओडिशा वायरस पाबंदियां

जगन्नाथ मंदिर में जाने के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, ओडिशा में 588 नये मरीज सामने आये

भुवनेश्वर, ओडिशा के पुरी में जिला प्रशासन ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर पांच राज्यों के पर्यटकों के लिए कोरोना वायरस निगेटिव प्रमाणपत्र दिखाना मंगलवार को अनिवार्य कर दिया।

प्रादे104 गुजरात अदालत लॉकडाउन

कोविड मामलों में वृद्धि पर गुजरात उच्च न्यायालय ने कुछ समय के लिए लॉकडाउन का सुझाव दिया

अहमदाबाद, गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोविड​​-19 के कारण स्थिति "नियंत्रण से बाहर" हो रही है। इसके साथ ही अदालत ने सुझाव दिया कि वायरस से संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए तीन से चार दिनों के लिए कर्फ्यू या लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे