कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: January 19, 2021 17:49 IST2021-01-19T17:49:56+5:302021-01-19T17:49:56+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 19 जनवरी मंगलवार को ‘भाषा’ से कोरोना वायरस से जुड़े समाचार इस प्रकार हैं :

दि54 वायरस टीकाकरण मामले

कोविड-19 का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या से दोगुने से अधिक: सरकार

नयी दिल्ली, देश में अब तक 4,54,049 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वि22 वायरस डब्ल्यूएचओ पैनल चीन

चीन, डब्ल्यूएचओ को कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी: पैनल

जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मान्यता प्राप्त विशेषज्ञों के एक पैनल ने कोरोना वायरस महामारी को शुरुआत में रोकने के लिए त्वरित कदम नहीं उठाने को लेकर चीन और अन्य देशों की निंदा की तथा इसे वैश्विक महामारी घोषित करने में देरी को लेकर संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी पर भी सवाल उठाए।

प्रादे78 उप्र कोरोना वायरस

उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 से चार और मौत, 376 नये मरीज मिले

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं। राज्‍य में अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,97,238 हो गई है।

प्रादे73 वायरस लक्षद्वीप

लक्षद्वीप में कोविड-19 के मामले बढ़े

कोच्चि, करीब एक साल पहले देश में महामारी का प्रकोप उभरने के बाद से अब तक इस घातक वायरस के हमले से अछूते रहे लक्षद्वीप में कोविड-19 मामलों की संख्या अब 14 हो गई है।

प्रादे69 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 122 नए मामले, एक और मरीज की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में 122 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से मंगलवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 3,33,566 हो गए, जबकि एक मरीज की मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,902 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे45 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 37 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 38,706 हुई

पुडुचेरी, पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,706 हो गई।

प्रादे55 महाराष्ट्र टीकाकरण

मुंबई, पुणे में दो दिन के अंतराल के बाद फिर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

मुंबई, मुंबई और पुणे में कोविड-19 टीकाकरण मुहिम दो दिन के अंतराल के बाद मंगलवार की सुबह फिर से शुरू हुई, लेकिन पहले दिन की तरह इन शहरों में टीका लगवाने के लिए लाभार्थियों की भीड़ नहीं दिखी।

प्रादे50 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच और नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,988 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वि17 पाक वायरस टीका

पाकिस्तान ने चीन के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के अधिकारियों ने चीनी कंपनी सिनोफार्म के कोविड-19 टीके के देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे