कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 7, 2020 05:56 PM2020-11-07T17:56:29+5:302020-11-07T17:56:29+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, सात नवंबर कोविड-19 महामारी को लेकर पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया की महत्त्वपूर्ण खबरें इस प्रकार है:-

दि18 वायरस लीड मामले

कोरोना वायरस: भारत में 50,356 और लोग संक्रमित

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 50,356 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 84,62,080 हो गए।

दि33 वायरस नये मामले

दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या केरल और महाराष्ट्र से अधिक

नयी दिल्ली, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,718 नये मामले सामने आये हैं और देशभर में एक दिन में संक्रमण के 50,356 नये मामलों में दिल्ली के रोगियों की संख्या महाराष्ट्र और केरल से ज्यादा है।

दि35 मोदी लीड आईआईटी

देश युवाओं को कारोबार की सुगमता देगा, आप सुविधाजनक जीवन देने पर काम करें : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश अपने युवाओं को कारोबार करने की सुगमता देगा और युवाओं को लोगों, खासकर निर्धनतम लोगों, को नवाचार के जरिए सुविधाजनक जीवन देने के लिए काम करना चाहिए।

प्रादे32 केरल वायरस राज्यपाल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

तिरुवनंतपुरम, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये।

प्रादे27 बंगाल वायरस मंत्री

बंगाल के पर्यटन मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रादे29 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले तीन लाख के पार, मृतक संख्या 1400 के ऊपर पहुंची

भुवनेश्वर, ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के 1372 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए। वहीं 17 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1410 पहुंच गई है।

प्रादे16 महाराष्ट्र वायरस मामले कमी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में आ रही गिरावट

मुंबई, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 17 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और अब स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता दिख रहा है।

प्रादे6 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1607 नए मामले, छह की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1607 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2.48 लाख हो गए और छह लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या 1372 हो गई।

प्रादे20 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को पांच सुरक्षाकर्मियों तथा छह स्वास्थ्य कर्मियों समेत कम से कम 81 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,325 हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे