कोरोना वायरस अपडेट दो
By भाषा | Updated: December 15, 2020 16:40 IST2020-12-15T16:40:36+5:302020-12-15T16:40:36+5:30

कोरोना वायरस अपडेट दो
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भाषा की अलग-अलग फाइलों से कोरोना वायरस से संबंधित मंगलवार को जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-
वि16 संरा वायरस भारत
कोविड-19 से निपटने का सबसे सही तरीका, बिना किसी भ्रम सहयोग के साथ काम करना: भारत ने संरा में कहा
संयुक्त राष्ट्र, भारत ने कहा कि उसके टीके का उत्पादन और उसकी वितरण क्षमता से सारी मानवता को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी, जिसने वैश्विक सहयोग में दूरी को उजागर किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग के साथ बिना किसी भ्रम के वैश्विक महामारी से निपटने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
दि34 वायरस न्यायालय डाक्टर
कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को अवकाश देने पर सरकार विचार करे: न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र से कहा कि पिछले सात आठ महीने से कोविड-19 की ड्यूटी में लगे चिकित्सकों को अवकाश देने पर विचार किया जाये क्योंकि लगातार काम करते रहने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
प्रादे31 तमिलनाडु वायरस आईआईटी
आईआईटी मद्रास में 79 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
चेन्नई, आईआईटी मद्रास के परिसर में 79 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे संस्थान में संक्रमितों की संख्या 183 हो गई।
प्रादे34 उत्तराखंड पौड़ी वायरस मामले
उत्तराखंड के पौडी के एक गांव में कोविड-19 के 50 नए मामले आए
कोटद्वार, उत्तराखंड में पौड़ी जिले के एक गांव में 50 से अधिक लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है।
वि17 वायरस यूवी एलईडी
कोरोना वायरस को मार सकते हैं पराबैंगनी किरणों का उत्सर्जन करने वाले एलईडी बल्ब: वैज्ञानिक
न्यूयॉर्क, पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) कोरोना वायरस को तेजी से, आसानी से और किफायती तरीके से मारने में कारगर साबित हो सकते हैं।
दि42 वायरस क्यूएस शिक्षा रिपोर्ट
46 प्रतिशत शिक्षक पढ़ाने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं: क्यूएस रिपोर्ट
नयी दिल्ली, भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में 45 प्रतिशत से अधिक शिक्षक कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटल कौशल में सुधार करते हुए अध्यापन कार्य के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसके कारण वे अत्याधिक थकान और ऊर्जा की कमी का सामना कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।