कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: December 10, 2020 19:24 IST2020-12-10T19:24:01+5:302020-12-10T19:24:01+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर 'भाषा' से बृहस्पतिवार को जारी कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि35 वायरस जांच संक्रमण दर

भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार हो गई है तथा एक करोड़ नमूनों की जांच केवल 10 दिन के भीतर की गई है। इसने रेखांकित किया कि लगातार की जा रही व्यापक और सतत जांच का परिणाम संक्रमण दर में कमी आने के रूप में निकला है।

दि59 दिल्ली वायरस जैन

दिल्ली मे कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर उतार पर है : सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन ‘उतार पर अवश्य ही है।’

प्रादे78 वायरस मामले

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 से 25 और लोगों की मौत, 1677 नए मरीज

लखनऊ, उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई तथा 1677 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

प्रादे64 झारखंड वायरस मौत

झारखंड में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 991 हुई

रांची, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 991 हो गयी है। राज्य में संक्रमण के 191 नये मामले सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,830 हो गयी।

प्रादे59 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 343 नए मामले,पांच और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,642 हो गई। वहीं, पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,794 हो गई।

प्रादे45 वायरस नीतू कपूर

अभिनेत्री नीतू कपूर कोविड-19 से संक्रमित

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है और फिलहाल वह 'बेहतर महसूस' कर रही हैं।

प्रादे74 बिहार वायरस मौत

बिहार में कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत, संक्रमितों की कुल संख्या 2.41 लाख हुई

पटना, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 1307 हो गई। वहीं इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,41,534 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे