कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 25, 2020 04:09 PM2020-11-25T16:09:16+5:302020-11-25T16:09:16+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 25 नवंबर भाषा की विभिन्न फाइलों से बुधवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि45 वायरस जांच संक्रमण दर

कोविड-19 की जांच बढ़ाने से संक्रमण दर में लगातार आ रही गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के लिए अब तक करीब 13.5 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लगातार व्यापक जांच के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है ।

दि36 दिल्ली वायरस बेड

दो हफ्ते में 1300 आईसीयू बेड व 2000 सामान्य बेड बढ़ाए गए, मुख्यमंत्री कर रहे स्थिति की निगरानी

नयी दिल्ली, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले और मृतक संख्या बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बीते दो हफ्तों के दौरान संक्रमितों के लिए 2000 सामान्य और 1300 आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं।

प्रादे58 पंजाब वायरस कर्फ्यू

पंजाब में एक दिसंबर से रात का कर्फ्यू लगेगाः अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा।

प्रादे35 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 730 नए मामले, 16 और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविड-19 के 730 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,16,001 हो गए। वहीं 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,687 हो गई।

प्रादे29 अरूणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 नए मामले

ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 16,144 पहुंच गए हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 55 और मरीज मुक्त हुए हैं।

वि12 वायरस मास्क संक्रमण

70 प्रतिशत लोगों ने भी अगर मास्क पहना होता तो, महामारी नियंत्रण में होती: अध्ययन

सिंगापुर, कोविड-19 वैश्विक महामारी को इतना विकराल रूप लेने से रोका जा सकता था, अगर 70 प्रतिशत लोगों ने भी लगातार मास्क पहना होता। एक अध्ययन में इसके साथ ही कहा गया है कि आम कपड़े से भी लगातार मुंह ढकने से संक्रमण फैलने की दर कम हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे