नयी दिल्ली, 23 नवंबर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से सोमवार को जारी की गई खबरें इस प्रकार हैं :-
दि20 न्यायालय लीड वायरस मरीज
दिल्ली, गुजरात में कोविड-19 संबंधी हालत हुए बदतर, केंद्र और राज्य सरकारें रिपोर्ट दें: न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि दिल्ली में महामारी के हालात ‘‘बदतर’’ हो गए हैं और गुजरात में स्थिति ‘‘नियंत्रण से बाहर’’ हो गई है।
प्रादे42असम गोगोई लीड नाजुक
तरूण गोगोई वेंटिलेटर पर, हालत बेहद नाजुक
गुवाहाटी, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति सोमवार की सुबह और बिगड़ गयी । उनकी देख भाल कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ‘‘बेहद, बेहद नाजुक’’ है।
प्रादे23 कोरोना डाक्टर मौत
फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से महिला डाक्टर की मौत
फरीदाबाद, फरीदाबाद में एक महिला डॉक्टर की कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई । इसके साथ ही इस बीमारी से अब तक शहर में चार डाक्टरों की जान जा चुकी है।
प्रादे21 राजस्थान मंत्री
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री शर्मा संक्रमित
जयपुर, राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
प्रादे47 कर्नाटक वायरस स्कूल
कर्नाटक में कोविड-19 पर गठित समिति ने दिसंबर में स्कूलों को नहीं खोलने की सिफारिश की
बेंगलुरु, कर्नाटक में कोविड-19 के लिए तकनीकी परामर्श समिति ने राज्य सरकार से दिसंबर में स्कूलों को नहीं खोलने की सिफारिश की है। स्कूलों को खोले जाने के संबंध में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक लेंगे और वह समिति की सिफारिशों पर गौर करेंगे।
प्रादे37 कर्फ्यू वायरस
कोविड-19 : रात का कर्फ्यू तोड़कर शराब पार्टी और हर्ष फायर, छह युवतियों समेत 16 गिरफ्तार
इंदौर (मध्यप्रदेश), कोविड-19 की रोकथाम के लिए यहां लागू रात का कर्फ्यू तोड़कर शराब पार्टी में शामिल होने पर पुलिस ने छह युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पार्टी के दौरान खुशी में हवा में गोलियां भी दागी गई थीं।
प्रादे20 नोएडा वायरस मामले
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 147 नये मरीज सामने आये
नोएडा, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद जनपद में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 77 हो गई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमण के 147 नये मामले सामने आये हैं और 187 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
दि12 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के मामले 91 लाख के पार
नयी दिल्लीः देश में कोविड-19 के एक दिन में 44,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 85,62,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी ।
दि13 दिल्ली वायरस बाजार आदेश
कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिमी दिल्ली के दो बाजारों को बंद करने संबंधी आदेश वापस लिया गया
नयी दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर शाम के दो बाजारों को बंद करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी करने के कुछ घंटों बाद ही वापस ले लिया गया।
प्रादे16 पुडुचेरी वायरस मामले
पुडुचेरी में कोविड के 27 नये मामले सामने आये, किसी की मौत नहीं
पुडुचेरीः पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में सोमवार को संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 36,718 हो गयी ।
प्रादे17अरूणाचल वायरस मामले
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 24 नए मामले
ईटानगरः अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सोमवार को 24 और मामले सामने आए। इसके बाद कुल मामले 16,061 पहुंच गए हैं।
प्रादे4 तेलंगाना वायरस मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नए मामले
हैदराबादः तेलंगाना में छह दिन के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 700 से कम मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2.64 लाख हो गए।
प्रादे9 मिजोरम वायरस मामले
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,660 हुई
आइजोलः मिजोरम में 10 पुलिसकर्मियों और एक सुरक्षाकर्मी समेत कम से कम 13 लोग नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,660 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रादे12 इंदौर वायरस रिकॉर्ड
उपचुनावों और दीपावली के बाद इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण में रिकॉर्ड उछाल
इंदौरः विधानसभा उपचुनावों और दीपावली के त्योहार के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण नित नये रिकॉर्ड बना रहा है।
वि9 वायरस गांधी धुपेलिया
महात्मा गांधी के प्रपौत्र सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संबंधी जटिलताओं के कारण निधन
जोहानिसबर्गः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र सतीश धुपेलिया का यहां कोरोना वायरस संबंधी जटिलताओं के चलते निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि तीन दिन पहले ही वह 66 वर्ष के हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।