फिरोजाबाद में भूखंड में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

By भाषा | Updated: July 30, 2021 14:13 IST2021-07-30T14:13:23+5:302021-07-30T14:13:23+5:30

Girl's body found in a plot in Firozabad, fear of murder | फिरोजाबाद में भूखंड में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

फिरोजाबाद में भूखंड में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

फिरोजाबाद (उप्र), 30 जुलाई फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नींबू वाला बाग स्थित एक भूखंड में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) हरिमोहन सिंह ने बताया कि युवती के हाथ पर जे लिखा हुआ है और वह पीले रंग की सलवार तथा काले रंग का कुर्ता पहने हुए है। शव के पास लाल रंग का एक कपड़ा भी मिला है। उन्होंने बताया कि युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष है। उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl's body found in a plot in Firozabad, fear of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे