पुलिस अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

By भाषा | Published: August 31, 2021 10:03 PM2021-08-31T22:03:31+5:302021-08-31T22:03:31+5:30

Girl who accused police officer of misbehavior attempts suicide | पुलिस अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

पुलिस अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

कानपुर देहात जिले में एक किशोरी ने एक पुलिस अधिकारी पर पूछताछ के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाते हुए जहर पीकर कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया। लड़की का कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि सेना के एक जवान ने राजेपुर के थानाध्यक्ष विनोद कुमार को एक लिखित शिकायत भेजी थी जिसमें उसने लड़की पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसकी पत्नी की तस्वीरें अपलोड करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि जवान का यह भी आरोप है कि आरोपी लड़की ने उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और सेवा से बर्खास्त कराने की धमकी भी दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह शिकायत मिलने पर राजेपुर के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने सोमवार को लड़की को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद, लड़की की मां ने आरोप लगाया कि जब उसकी बेटी पूछताछ के बाद थाने से घर लौट रही थी तो वह पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारी द्वारा अनुचित बर्ताव किए जाने की रास्ते में शिकायत करती रही और उसने बाद में जहर पी लिया। लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने उसकी बेटी का गिरेबान पकड़ा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस बर्ताव से क्षुब्ध होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोप लगाने वाली लड़की से सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में महिला हेल्प डेस्क पर पूछताछ की गई थी। उस वक्त वहां एक महिला पुलिसकर्मी, एक महिला आगंतुक तथा लड़की की मां मौजूद थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। भोगनीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार से मामले की तफ्तीश कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl who accused police officer of misbehavior attempts suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lala Lajpat Rai Hospital