23 वर्षीय युवती ने शादी के लिए कहा NO, युवक ने चाकू गोदकर की हत्या

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 10, 2018 13:44 IST2018-01-10T12:14:34+5:302018-01-10T13:44:01+5:30

युवती की पहचान बी जानकी निवासी श्रीकाकुलम के रूप में की गई है।

girl stabbed to death in Hyderabad | 23 वर्षीय युवती ने शादी के लिए कहा NO, युवक ने चाकू गोदकर की हत्या

murder

हैदराबाद में एक युवक ने कथित तौर पर प्रेम-प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद 23 साल की युवती की हत्या कर दी। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बी जानकी नाम की युवती सुपर मार्केट डी-मार्ट में काम करती थी, जहां उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया। इस प्रपोजल को युवती ने ठुकरा दिया जोकि युवक को नागवार गुजरा। उसने वहीं युवती को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मामला हैदराबाद के मोसापेट का है।


 

कुकाटपल्ली पुलिस के मुताबिक, युवती की पहचान बी जानकी निवासी श्रीकाकुलम के रूप में की गई है। वहीं उप निरीक्षक गोपीनाथ का कहना है कि हमने शव को बरामद कर लिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का दिखाई दे रहा है और शव को गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। 

Web Title: girl stabbed to death in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे