बलिया में युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 21, 2021 11:03 IST2021-06-21T11:03:29+5:302021-06-21T11:03:29+5:30

Girl raped in Ballia, case registered | बलिया में युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

बलिया में युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

बलिया (उप्र), 21 जून बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को 19 वर्षीय युवती के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह 19 वर्षीय युवती अपनी बड़ी बहन के साथ घर से खेत की तरफ जा रही थी तभी उसके गांव के वीरेंद्र यादव नामक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया। बड़ी बहन ने विरोध किया तो वीरेंद्र ने उसे हंसिया से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद वह युवती को एक निर्जन स्थान पर ले गया जहां उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

सहतवार थाना के प्रभारी वीरेंद्र यादव ने सोमवार को बताया कि युवती की मां की शिकायत पर रविवार रात्रि में ही वीरेंद्र यादव के विरुद्ध दुष्‍कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है और युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl raped in Ballia, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे