आगरा में युवती से छह वर्ष तक दुष्कर्म, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 1, 2021 01:20 IST2021-11-01T01:20:07+5:302021-11-01T01:20:07+5:30

Girl raped for six years in Agra, case registered | आगरा में युवती से छह वर्ष तक दुष्कर्म, मामला दर्ज

आगरा में युवती से छह वर्ष तक दुष्कर्म, मामला दर्ज

आगरा (उप्र),31अक्टूबर आगरा में एक युवती के साथ कथित तौर पर छह साल तक दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर शाहगंज के कोलाई निवासी शाकिर, उसके भाई शाहिद, पिता अबरार और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के कोलाई निवासी शाकिर ने छह साल पहले उसके घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया था और घटना का वीडियो बना लिया था।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के मुताबिक इस पूरे मामले की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी लेकिन लोक लाज के कारण उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया।

अधिकारी के अनुसार आरोपी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती का छह साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। और अब उसने वीडियो मिटाने के लिए पीड़िता से दस लाख रुपये मांगे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl raped for six years in Agra, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे