वीडियोः चलती बस में ड्राइवर ने युवती के सीने पर रखा हाथ, सहेली ने चप्पल से पीटा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 30, 2018 16:44 IST2018-03-30T16:44:21+5:302018-03-30T16:44:21+5:30

राजस्थान से इंदौर आ रही बस में युवती से छेड़छाड़। सहेली ने हिम्मत दिखाते हुए की चप्पल से पिटाई। देखिए वीडियो...

Girl Molestation on a moving bus coming Indore from Rajasthan, watch video | वीडियोः चलती बस में ड्राइवर ने युवती के सीने पर रखा हाथ, सहेली ने चप्पल से पीटा

वीडियोः चलती बस में ड्राइवर ने युवती के सीने पर रखा हाथ, सहेली ने चप्पल से पीटा

इंदौर,30 मार्च (रिपोर्ट- मुकेश मिश्रा): राजस्थान से इंदौर आ रही चलती बस में महिला के साथ छेडछाड का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ देखकर महिला की सहेली ने ड्राइवर की चप्पल से पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। नीमच में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। घटना गुरुवार रात दो बजे की है।

इंदौर से संचालित होने वाली मुलतानी सोना की बस अजमेर से इंदौर के बीच चलती है। गुरुवार को बस नंबर एमपी -41 पी-7111 अजमेर से इंदौर आ रही थी। नीमच के पास इस बस में एक युवती के सीने में बस के सेकेंड ड्राईवर ने हाथ रख दिया। महिला अपने साथ हुए इस घटना से सहम गई लेकिन युवती के साथ आ रही उसकी सहेली ने हिम्मत दिखाई। जैसे ही बस रात को नीमच ऑफिस में आकर रुकी सहेली ने चप्पल निकाल कर आरोपी ड्राईवर की पिटाई शुरु कर दी। वहां मौजूदा व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया।

महिला पिटाई करते हुए बार-बार यह कहती जा रही थी कि इस वीडियो को वायरल करो और पुलिस को बुलाओ। जहां बस रुकी थी उससे कुछ दूर पर ही पुलिस केंट थाना था। थाने से एक सिपाही घटना स्थल पर पहुंचा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मो. आयूब कुरैशी निवासी आजाद नगर बताया जा रहा है।  

Web Title: Girl Molestation on a moving bus coming Indore from Rajasthan, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे