मलबे में दबकर बालिका की मौत, तीन घायल
By भाषा | Updated: December 29, 2020 13:00 IST2020-12-29T13:00:03+5:302020-12-29T13:00:03+5:30

मलबे में दबकर बालिका की मौत, तीन घायल
कौशांबी (उप्र), 29 दिसंबर जिले के पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही लड़कियों के ऊपर बारजा गिरने से मलबे में दबकर एक बालिका की मौत हो गई तथा तीन बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी हरीश चंद चौधरी के घर के बाहर बीती शाम गांव की ही गुड़िया (11), सोनिया (12), कुसुमा (6) व रेशमा (11) खेल रही थीं। इसी दौरान हरीश चंद्र चौधरी के घर का बारजा अचानक भरभरा कर गिर गया और मलबे में चारों बच्चियां दब गई। ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला।
थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने बताया कि हादसे में गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीनों बच्चियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुड़िया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।