Video: ‘‘कठिनाई के बाद आराम है’’- घुटने की तकलीफ से जूझ रहे राहुल गांधी को बच्ची ने दिखाया रास्ता, दिया चिट्ठी

By भाषा | Published: September 30, 2022 07:13 AM2022-09-30T07:13:39+5:302022-09-30T07:23:17+5:30

केरल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब मैं चल रहा था तब मेरे घुटने में कुछ तकलीफ थी। इस दौरान कई बार मुझे काफी दर्द भी हुआ। लेकिन मैंने पाया कि जब भी मुझे यह समस्या होती, तो कोई आता और कुछ करने को कहता या मुझे समस्या दूर करने के लिए कुछ बताता।’’

girl inspire and give letter to congress leader rahul gandhi bharat jodo yatra see viral video | Video: ‘‘कठिनाई के बाद आराम है’’- घुटने की तकलीफ से जूझ रहे राहुल गांधी को बच्ची ने दिखाया रास्ता, दिया चिट्ठी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकेरल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी को घुटनों में तकलीफ महसूस हुई।इसके बाद एक बच्ची ने उन्हें चिट्ठी देकर प्रोत्साहित किया है। बच्ची द्वारा दिए गए चिट्ठी में राहुल गांधी के लिए ‘‘कठिनाई के बाद आराम है।’’ लिखा गया था।

Bharat Jodo Yatra:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन करने के बाद कहा कि वह यात्रा के दौरान अपने घुटने में तकलीफ महसूस कर रहे थे, लेकिन जब आम लोग उनसे मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे तो उनका ध्यान दर्द से हट जाता था। 

केरल के मलप्पुरम जिले के वांडूर में बुधवार को कांग्रेस नेताओं से बातचीत के दौरान राहुल ने यह खुलासा किया है। इस बातचीत का वीडियो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को जारी भी किया गया है। 

राहुल गांधी ने क्या कहा

राज्य के नेताओं साथ केरल में अपने यात्रा अनुभव को साझा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘ जब मैं चल रहा था तब मेरे घुटने में कुछ तकलीफ थी। इस दौरान कई बार मुझे काफी दर्द भी हुआ। लेकिन मैंने पाया कि जब भी मुझे यह समस्या होती, तो कोई आता और कुछ करने को कहता या मुझे समस्या दूर करने के लिए कुछ बताता।’’ 

22 दिन की यात्रा के बाद केरल से आगे बढ़ गए राहुल ने कहा कि सबसे कठिन समय में कोई आता और उनकी मदद कर देता। राहुल ने कहा कि बुधवार को उनके लिए वाकई कठिन समय था, लेकिन अचानक एक लड़की उनके पास आई और एक पत्र दिया जिसमें लिखा था, ‘‘कठिनाई के बाद आराम है।’’ 

कठिनाई दूर होने के लिए ही है- राहुल गांधी

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसलिए अचानक मैं कठिनाई, कठिनाई, कठिनाई के बारे में सोचने लगा था, उसने मुझे पत्र दिया और इसमें यह लिखा था कि कठिनाई दूर होने के लिए ही है। मैंने हमेशा पाया कि हर समय जब मुझे समस्या होती, तो कोई जनता या कांग्रेस नेताओं के बीच से आता और मुझे मुश्किलों से निकाल लेता।’’ 

वयनाड से सांसद राहुल के मुताबिक केरल में महिलाएं असुरक्षित नहीं हैं और उनमें काफी आत्मविश्वास है, जिनकी समाज में काफी सशक्त भूमिका है। आपको बता दें कि कुल 3570 किलोमीटर की 150 दिन लंबी पैदल यात्रा तमिलनाडु में कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू की गई, जो जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। 

Web Title: girl inspire and give letter to congress leader rahul gandhi bharat jodo yatra see viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे