उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिता की कथित पिटाई से लड़की की मौत
By भाषा | Updated: November 5, 2021 14:24 IST2021-11-05T14:24:33+5:302021-11-05T14:24:33+5:30

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिता की कथित पिटाई से लड़की की मौत
अमेठी, पांच नवंबर उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में एक हजार रुपये की चोरी करने को लेकर पिता द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि जामो थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ निवासी जैनुद्दीन ने थाने में सूचना दी थी कि चार नवंबर को वह अपनी बेटी समीना को इलाज के लिये अस्पताल ले जा रहा था और रास्ते में मोटरसाइकिल से गिर जाने से उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि जैनुद्दीन ने बृहस्पतिवार रात एक हजार रुपये चुराने की बात को लेकर अपनी बेटी से कथित तौर पर मारपीट की थी और देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।