नोएडा में युवती ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: October 7, 2021 13:11 IST2021-10-07T13:11:04+5:302021-10-07T13:11:04+5:30

girl commits suicide in noida | नोएडा में युवती ने आत्महत्या की

नोएडा में युवती ने आत्महत्या की

नोएडा, सात अक्टूबर नोएडा में थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि भंगेल गांव में रहने वाली नीरज उर्फ संजना पुत्री गंगा दयाल ने बुधवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

उपाध्याय ने बताया कि एक अन्य मामले में चौदह वर्षीय किशोरी के बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि भंगेल गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने तीन दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विक्की नामक युवक ने किशोरी का बलात्कार किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: girl commits suicide in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे