यूपी में ट्रैफिक पुलिस के सामने कैब ड्राइवर को युवती ने पीटा, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लोगों ने लड़की को अरेस्ट करने की मांग की
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 2, 2021 15:35 IST2021-08-02T15:26:04+5:302021-08-02T15:35:01+5:30
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती कैब ड्राइवर को पीटता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ये कहते हुए सुनाई दे रही है कि लड़की का एक्सीडेंट करेगा क्या । अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस के सामने बीच सड़क पर एक युवती का कैब ड्राइवर को पीटने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में युवती कैब ड्राइवर को पीटते हुए नजर आ रही है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लड़की को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी । अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है, जिसमें लड़की चलती गाड़ियों के बीच रोड क्रॉस करते नजर आ रही है ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कैब ड्राइवर पर एक्सीडेंट का आरोप लगाकर युवती ने शुक्रवार रात चालक की जमकर पिटाई की । युवती ने उसे कई थप्पड़ मारे और फोन भी छीन कर तोड़ दिया । इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जब एक युवक ड्राइवर की मदद के लिए आगे आया तो युवती उससे भी उलझ गई । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई । इस बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।
Viral Video: A Girl Continuously Beating a Man (Driver of Car) at Awadh Crossing, Lucknow, UP and allegedly Damaging his Phone inspite of him asking for Reason pic.twitter.com/mMH7BE0wu1
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) July 31, 2021
वहीं वजीरगंज निवासी इनायत अली ने बताया कि उनका छोटा भाई सहादत अली उबर चलाता है । सहादत शुक्रवार रात सरोजनी नगर इलाके में सवारी छोड़ कर घर लौट रहा था । सिगन्ल रेड होने पर वह कृष्णा नगर के अवध चौराहे पर रुक गया । इस बीच पीछे से आई एक युवती कार से सहादत को कार से नीचे उताकर थप्पड़ मारने लगी और उसका फोन भी छीन कर तोड़ दिया।
All those who are saying "Bina baat toh nai maara hoga" look at this #ArrestLucknowGirl@Uppolice@adgzonelucknowpic.twitter.com/JGB8gOeLq0
— Saif Rangrez (@mr_saif_17) August 2, 2021
इस मामले में अब अवध चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज सामने जिसमें साफ दिख रहा है की लड़की गाड़ियों के बीच से ही रोड क्रॉस करती नजर आ रही है । ग्रीन सिग्नल के बीच भी लड़की जेब्रा क्रॉसिंग पर चलती दिख रही है ।इसके बाद जब अचानक से कैब ड्राइवर ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकता है तो लड़की उसके साथ मारपीट शुरू कर दी कर दी थी और कहती है कि लड़की पर गाड़ी चढ़ाएगा क्या । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।