यूपी में ट्रैफिक पुलिस के सामने कैब ड्राइवर को युवती ने पीटा, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लोगों ने लड़की को अरेस्ट करने की मांग की

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 2, 2021 15:35 IST2021-08-02T15:26:04+5:302021-08-02T15:35:01+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती कैब ड्राइवर को पीटता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ये कहते हुए सुनाई दे रही है कि लड़की का एक्सीडेंट करेगा क्या । अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है ।

girl beat cab driver at red light in lucknow cctv video arrest deamand on twitter | यूपी में ट्रैफिक पुलिस के सामने कैब ड्राइवर को युवती ने पीटा, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लोगों ने लड़की को अरेस्ट करने की मांग की

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsग्रीन सिग्नल के बीच रोड क्रॉस करती लड़की ने कैब ड्राइवर पर लगाया आरोप लड़की ने एक्सीडेंट लगाकर ड्राइवर को पीटा और फोन तोड़ाघटना के समय दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस के सामने बीच सड़क पर एक युवती का कैब ड्राइवर को पीटने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में युवती कैब ड्राइवर को पीटते हुए नजर आ रही है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लड़की को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी । अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है, जिसमें लड़की चलती गाड़ियों के बीच रोड क्रॉस करते नजर आ रही है ।

क्या है पूरा मामला 

दरअसल कैब ड्राइवर पर एक्सीडेंट का आरोप लगाकर युवती ने शुक्रवार रात चालक की जमकर पिटाई की । युवती ने उसे कई थप्पड़ मारे और फोन भी  छीन कर तोड़ दिया । इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जब एक युवक ड्राइवर  की मदद के लिए आगे आया तो युवती उससे भी उलझ गई । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई । इस बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।

वहीं वजीरगंज निवासी इनायत अली ने बताया कि उनका छोटा भाई सहादत अली उबर चलाता है । सहादत शुक्रवार रात सरोजनी नगर इलाके में सवारी छोड़ कर घर लौट रहा था । सिगन्ल रेड होने पर वह कृष्णा नगर के अवध चौराहे पर रुक गया । इस बीच पीछे से आई एक युवती कार से सहादत को कार से नीचे उताकर थप्पड़ मारने लगी और उसका फोन भी छीन कर तोड़ दिया।

इस मामले में अब अवध चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज सामने जिसमें साफ दिख रहा है की लड़की गाड़ियों के बीच से ही रोड क्रॉस करती नजर आ रही है । ग्रीन सिग्नल के बीच भी लड़की जेब्रा क्रॉसिंग पर चलती दिख रही है ।इसके बाद जब अचानक से कैब ड्राइवर ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकता है तो लड़की उसके साथ मारपीट शुरू कर दी कर दी थी और कहती है कि लड़की पर गाड़ी चढ़ाएगा क्या । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । 

Web Title: girl beat cab driver at red light in lucknow cctv video arrest deamand on twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे