गिरिराज सिंह ने अपने मंत्रालय द्वारा पिछले 4 साल में 10 करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा किया

By भाषा | Published: February 5, 2019 07:09 PM2019-02-05T19:09:24+5:302019-02-05T19:10:00+5:30

गिरिराज सिंह ने कहा कि एमएसएमई ने पिछले चार साल में 10 करोड़ लोगों को रोजगार दिया हैं यह सर्वे पर आधारित है। एमएसएमई क्षेत्र के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे लोगों के मुंह पर यह तमाचा है।

Giriraj Singh says MSME sector has create 10 crore jobs in last 4 years | गिरिराज सिंह ने अपने मंत्रालय द्वारा पिछले 4 साल में 10 करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा किया

गिरिराज सिंह ने अपने मंत्रालय द्वारा पिछले 4 साल में 10 करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा किया

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ने 2014-18 के दौरान 10 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। 

उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा उन लोगों पर करारा तमाचा है जो एमएसएमई क्षेत्र की प्रतिष्ठा को कम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं।

हाल में मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि राष्ट्रीय नमूना सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) के एक नियत समय पर किए जाने वाले सर्वे के अनुसार 2017-18 में बेरोजगारी की दर 1972-73 के बाद सबसे ऊंची रही है। उस समय यह 2.2 प्रतिशत थी। 

सिंह ने कहा कि 2014-18 के दौरान ऋण गारंटी योजना के तहत 18 लाख उद्यमियों ने ऋण लिया जबकि 2010-14 के दौरान सिर्फ 11 लाख उद्यमियों ने इस योजना के तहत ऋण लिया था। 

उन्होंने बताया कि 2014-18 के दौरान दो लाख उद्यमियों को प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम का लाभ मिला। इस तरह योजना के लाभार्थियों की संख्या 20 लाख हो गई है। 

उन्होंने दावा किया कि मौजूदा एमएसएमई ने कम से कम सात करोड़ लोगों को रोजगार दिया है जबकि नए उद्यमियों ने तीन करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। 

सिंह ने राष्ट्रीय एससी-एसटी हब पर अंशधारकों की विचार विमर्श बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रोजगार कैसे घट सकता है जबकि 20 लाख उद्यमी खड़े हुये हैं। यदि कोई अभी यह बात कहता है कि रात है तो मैं इससे सहमत नहीं होऊंगा क्योंकि दिन में बात कर रहा हूं। पूरे विश्वास और प्रमाण के साथ मैं कह सकता है कि देश में कुछ असमंजस की स्थिति पैदा की जा रही है।’’ 

सिंह ने कहा कि एमएसएमई ने पिछले चार साल में 10 करोड़ लोगों को रोजगार दिया हैं यह सर्वे पर आधारित है। एमएसएमई क्षेत्र के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे लोगों के मुंह पर यह तमाचा है। जब जीडीपी बढ़ रही है, मुद्रास्फीति घट रही है तो रोजगार कैसे घट सकता है।

Web Title: Giriraj Singh says MSME sector has create 10 crore jobs in last 4 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे