गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के बहाने बोला नीतीश सरकार पर हमला, बोले- "बाबा बागेश्वर के प्रवचन के लिए नहीं मिल सकता है गांधी मैदान, लेकिन नमाज पढ़ने के लिए दिया जाता है"

By एस पी सिन्हा | Published: May 13, 2023 02:46 PM2023-05-13T14:46:50+5:302023-05-13T14:54:40+5:30

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर को प्रवचन के लिए गांधी मैदान नहीं दिया जा सकता है, लेकिन नमाज पढ़ने के लिए दे दिया जाता है।

Giriraj Singh attacked the Nitish government on the pretext of Dhirendra Shastri, said- "Gandhi Maidan cannot be found for Baba Bageshwar's discourse, but is given for offering Namaz" | गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के बहाने बोला नीतीश सरकार पर हमला, बोले- "बाबा बागेश्वर के प्रवचन के लिए नहीं मिल सकता है गांधी मैदान, लेकिन नमाज पढ़ने के लिए दिया जाता है"

गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के बहाने बोला नीतीश सरकार पर हमला, बोले- "बाबा बागेश्वर के प्रवचन के लिए नहीं मिल सकता है गांधी मैदान, लेकिन नमाज पढ़ने के लिए दिया जाता है"

Highlightsगिरिराज सिंह ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन से सरकार को छोड़कर सब खुश हैउन्होंने कहा कि गांधी मैदान नमाज पढ़ने के लिए दिया जाता है लेकिन बाबा बागेश्वर को नहीं दिया जाएगानीतीश कुमार जानबूझकर बिहार में देशभर के लोगों को गालियां दिलवा रहे हैं

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन पर कहा कि बाबा के आगमन से लोग काफी खुश हैं। इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर को प्रवचन के लिए गांधी मैदान नहीं दिया जा सकता है, लेकिन नमाज पढ़ने के लिए दे दिया जाता है। आप खुद देखिए कि बिहार में किस तरह वोट बैंक के लिए कुछ से कुछ किया जा रहा है। सरकार पूरी तरह से तुष्टीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानबूझकर देश के लोगों को गालियां दिलवा रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि बागेश्वर महाराज को इसलिए गांधी मैदान में कार्यक्रम नहीं दिया गया क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि उनकी सनातन की मुहिम सफल हो। लेकिन जिस तरह से नौबतपुर में लोगों की भीड़ जुटी है, उससे आप समझ सकते हैं कि लोग उनको कितना मानते हैं। अगर भारत के अंदर कोई धमकी देता है और धर्म का प्रचार करने से रोकता है तो बताइये वो कहां जाए?

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। बिहार सरकार यह नहीं चाहती है कि बाबा बागेश्वर का जो मुहिम है, सनातन को जागृत करने का, वह मुहिम कभी सफल हो। इसलिए गांधी मैदान में उनको जगह नहीं दी गई। लेकिन उनको यह नहीं मालूम कि कसाई के श्राप देने से गाय नहीं मरती।

वहीं, हिंदू राष्ट्र के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि क्या कोई आदमी पाकिस्तान जाकर हिंदू राष्ट्र की मांग करेगा? उन्होंने कहा कि 80 और 20 की प्रतिशतता जब तक है,सर तन से जुदा करने की बात करते हैं। आगे क्या होगा, महादेव जानें। उन्होंने कहा कि सनातन के साधु-संत का अपमान कौन कर रहे हैं, ये जनता देख रही है। भाजपा सांसद ने कहा कि वह कहीं कोई विदेशी तो नहीं हैं बल्कि देश में रहने वाले एक आम नागरिक हैं और यहां वह अपने धर्म का प्रचार नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान जाकर प्रचार करेंगे?

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि इसके बावजूद अगर उनको कोई धमकी देता है और प्रचार रोकने की कोशिश करता है तो यह बिल्कुल ही गलत है। मैं धमकी देने वाले लोगों से पूछना चाहता हूं, तू अब भारत में ऐसी बात ना करें तो क्या मक्का मदीना जाएं? क्या पाकिस्तान चले जाएं? क्या बांग्लादेश चले जाएं? आखिर वह कहीं तो अपनी बात करेंगे ना? लेकिन धमकी देने वाले लोग समझ ले आज नहीं तो कल उनकी भी बारी आएगी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में कोई साधु-संत कुछ बोलता है तो किस तरह प्रतिक्रिया दी जाती है, ये भी सभी देख रहे हैं। ये लोग चाहते हैं कि भारत में भी सनातन की बात नहीं बोली जाए, ऐसा हो सकता है क्या? जनता सब देख रही है कि किस तरह की राजनीति हो रही है। समय आने पर जनता जवाब देगी।

Web Title: Giriraj Singh attacked the Nitish government on the pretext of Dhirendra Shastri, said- "Gandhi Maidan cannot be found for Baba Bageshwar's discourse, but is given for offering Namaz"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे