गिरिडीह पुलिस ने लगभग 500 डेटोनेटर व जिलेटिन की छड़ें जब्त की, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 26, 2021 00:27 IST2021-04-26T00:27:06+5:302021-04-26T00:27:06+5:30

गिरिडीह पुलिस ने लगभग 500 डेटोनेटर व जिलेटिन की छड़ें जब्त की, दो गिरफ्तार
गिरिडीह, 25 अप्रैल झारखंड में गिरिडीह जिले की बेंगाबाद थाना पुलिस ने रविवार शाम नावाडीह गाँव में छापेमारी करके लगभग 500 डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ और तार जब्त किया।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर यह पूरी विस्फोटक सामग्री बरामद की।
उन्होंने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर घर का मालिक फरार हो गया लेकिन मौके से दो लोग गिरफ्तार किये गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस जाँच कर रही है कि आखिर विस्फोटक सामग्री क्यों रखी गई थी और कंहां से यहां लायी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस विस्फोटक सामग्री को बेंगाबाद थाने ले आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।