गाजीपुर : स्थानीय भाजपा नेता एवं दो बहनों की सड़क हादसे में मौत

By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:42 IST2021-02-18T18:42:12+5:302021-02-18T18:42:12+5:30

Ghazipur: Local BJP leader and two sisters die in road accident | गाजीपुर : स्थानीय भाजपा नेता एवं दो बहनों की सड़क हादसे में मौत

गाजीपुर : स्थानीय भाजपा नेता एवं दो बहनों की सड़क हादसे में मौत

गाजीपुर (उप्र), 18 फरवरी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में स्थानीय भाजपा नेता एवं दो बहनों की मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्थानीय भाजपा नेता 45 वर्षीय गुलबदन दुबे बुधवार शाम को मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी नोनहरा पुलिस थाने के अंतर्गत चैताईपाड़ा के नजदीक एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन के चालक को पकड़ लिया गया है।

एक अन्य घटना में साइकिल से जा रही दो बहनों 17 वर्षीय हेमा यादव और 16 वर्षीय दीक्षा यादव की बुधवार को उस समय मौत हो गई जब सदात थानाक्षेत्र के अंतर्गत बड़़ागांव के नजदीक उनकी साइकिल में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghazipur: Local BJP leader and two sisters die in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे