गाजियाबाद के हॉट मिक्स प्लांट तत्काल प्रभाव से बंद

By भाषा | Published: November 9, 2020 09:20 PM2020-11-09T21:20:43+5:302020-11-09T21:20:43+5:30

Ghaziabad's hot mix plant closed with immediate effect | गाजियाबाद के हॉट मिक्स प्लांट तत्काल प्रभाव से बंद

गाजियाबाद के हॉट मिक्स प्लांट तत्काल प्रभाव से बंद

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), नौ नवंबर दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सभी हॉट मिक्स प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अगर हॉट मिक्स प्लांट चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के मानदंडों का पालन करते हैं तो उन्हें संचालन की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार, वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि में योगदान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पांडेय ने कहा कि हॉट मिक्स प्लांट तभी काम कर सकते हैं जब मानदंडों के आधार पर उनसे निकलने वाले धुएं पर नियंत्रण किया जाए। उल्लंघन करने वालों को हरित अधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुरुप दंडित किया जाएगा।

जिले में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad's hot mix plant closed with immediate effect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे