गाजियाबाद में महिला ने पब्लिक टॉयलेट में दिया जुड़वां बच्चे को जन्म, एक नवजात की मौत
By अनुराग आनंद | Updated: March 18, 2021 13:53 IST2021-03-18T13:51:22+5:302021-03-18T13:53:41+5:30
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7 बजे पार्वती और उनके पति दशरथ सिंह दिल्ली से अपने बुलंदशहर स्थित घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही महिला बस में बैठी उसे दर्द होने लगा।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजय नगर स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में मंगलवार रात एक 32 वर्षीय महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
गर्भनाल नली से नवजात शिशु और मां दोनों के जुड़े रहने के दौरान ही एम्बुलेंस से बच्चों को साथ महिला को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
टीओआई के मुताबिक, फ्लोर्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ही बच्चे को महिला ने समय से पहले जन्म दिया था। महिला के पब्लिक टॉयलेट में बच्चे को जन्म देने की जानकारी मिलते ही मौके पर महिला पुलिस कांस्टेबल पहुंची।
इसके बाद महिला पुलिस की जवान महिला को लेकर पास के अस्पताल में पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7 बजे पार्वती और उनके पति दशरथ सिंह दिल्ली से अपने बुलंदशहर स्थित घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही महिला बस में बैठी उसे दर्द होने लगा।
इसके बाद दंपति बस से उतर गए और विजय नगर पुलिस स्टेशन के पास एक सामुदायिक शौचालय की ओर जाने लगे, तभी पार्वती को काफी तेज दर्द होने लगा और वह दर्द सहन नहीं कर पाईं। स्थानीय पुलिस स्टेशन के एसएचओ महावीर सिंह चौहान उस समय ड्यूटी पर थे जब उन्होंने पार्वती को सड़क पर बैठकर दर्द से रोते हुए देखा।
महिला को शौचालय ले जाया गया, जहां जुड़वां बच्चे को जन्म दिया-
इसके बाद महिला को पास के सामुदायिक शौचालय में ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची जन्म दिया। एसएचओ ने कहा कि इसके बाद मैंने एक महिला पुलिस कांस्टेबल को फोन किया, लेकिन जब तक वह आई, तब तक एक एम्बुलेंस भी आ गई थी। जब महिला दूसरे बच्चे को जन्म दे रही थी तो उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस कांस्टेबल अंशु शर्मा ने बताया आंखों देखा हाल-
मौके पर मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल अंशु शर्मा ने कहा कि जब मैं नवजात शिशुओं को उठा रहा था तो नाल और गर्भनाल लटक रही थी। मैंने जल्दी से उन्हें कपड़े में लपेटा और एम्बुलेंस में मां के साथ नवजात को लेकर निकटतम अस्पताल में गए। पुलिस कांस्टेबल ने कहा कि दोनों बच्चे बहुत कमजोर दिख रहे थे।
पार्वती और उनके जुड़वा बच्चों को फ्लोर्स अस्पताल ले जाया गया था-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्वती और उनके जुड़वा बच्चों को फ्लोर्स अस्पताल ले जाया गया। उन्हें रात 8 बजे के आसपास अस्पताल लाया गया। इस दौरान दोनों बच्चे बेहद गंभीर थे। उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी।