बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में नया मोड़, गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बतायी कुछ और ही कहानी

By विनीत कुमार | Updated: June 15, 2021 14:26 IST2021-06-15T12:28:13+5:302021-06-15T14:26:47+5:30

गाजियाबाद में एक मुस्लिम शख्स की पिटाई और उससे 'जय श्री राम' के नारे लगवाने के आरोपों के बीच पुलिस ने दावा किया है कि ये घटना अचानक नहीं हुई थी। पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे।

Ghaziabad viral video man assaulted police says man was beaten up over selling tabeez | बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में नया मोड़, गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बतायी कुछ और ही कहानी

गाजियाबाद में शख्स की पिटाई पर पुलिस ने कहा- ताबीज को लेकर हुआ था विवाद (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsगाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि शख्स के साथ पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैपुलिस ने कहा है कि आरोपी और पीड़ित पहले से एक-दूसरे को जानते थे, ताबीज को लेकर हुआ था विवादपुलिस के अनुसार पीड़ित ने एक ताबीज बेची थी, जिसका असर नहीं हुआ, इसके बाद नाराज आरोपियों ने शख्स की पिटाई की

गाजियाबाद: अब्दुल समद सैफी नाम के बुजुर्ग शख्स के साथ मारपीट और जबरन उनकी दाढ़ी काटे जाने संबंधी एक वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि इस मामले में दो और लोगों को आदिल और कल्लु को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने ये भी कहा है कि ये कोई अचानक किया गया हमला नहीं था। सैफी की ओर से इस मामले में आरोप लगाया गया है कि आरोपी उन्हें ऑटो पर बैठाकर एकांत स्थान पर ले गए और जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। 

वहीं, पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सैफी को इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने एक ताबीज बेची थी जो आरोपियों के इच्छा के मुताबिक काम नहीं कर सकी। इसी मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी परवेश गुज्जर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के बयानों से अलग हैं सैफी के आरोप

गाजियाबाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा, 'मुख्य आरोपी परवेश घटनास्थल पर अन्य आरोपियों कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद के साथ मौजूद था। आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से जानते थे क्योंकि सैफी ने उन्हें एक ताबीज बेची थी। ताबीज हालांकि आरोपियों के इच्छा अनुसार कम नहीं कर सकी और फिर उन्होंने गुस्से में सैफी से मारपीट की। दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।' 

पुलिस के अनुसार सैफी लोनी गांव में ताबीज बेचने का काम करते हैं। मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें आवाज नहीं है। इस वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स सैफी को मारता है और उनकी दाढ़ी काटने का प्रयास करता है।

समाजवादी पार्टी नेता के साथ सैफी का फेसबुक लाइव

मारपीट की घटना के बाद स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता के साथ सैफी का फेसबुक लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें सैफी कहते हैं, 'मैं बॉर्डर के पास ऑटो रिक्शा में था तभी दो लोगों ने मुझे पकड़ लिया जो मेरे आगे बैठे थे। वे मुझे जंगल के इलाके में ले गए और मुझे मारना शुरू कर दिया।'  

सैफी के अनुसार, 'दो लोगों ने मुझे दोनों ओर से पकड़ लिया और मैं उनसे छोड़ने की मिन्नतें करने लगा। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अल्लाह का नाम ले रहा हूं और फिर उन्होंने मुझसे जय श्री राम बार-बार बोलने को कहा। वे मुझे लगातार मार रहे थे और जय श्री राम कहने को बोल रहे थे।'

सैफी ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे इतना मारा कि मुझसे दर्द सहन नहीं हो रहा था। वे कैंची ले आए और मेरी दाढ़ी काट दी। उन्होंने इसका वीडियो बनाया और मुझसे कहा कि वे मुसलमानों के साथ यही करेंगे। उन्होंने करीब 4 घंटे मुझे प्रताड़ित किया और फिर छोड़ दिया।'

Web Title: Ghaziabad viral video man assaulted police says man was beaten up over selling tabeez

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे