गाजियाबाद कांड : कारोबारी ने आत्महत्या से पहले दीवार पर लिखा, सबका साथ में करें अंतिम संस्कार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2019 20:18 IST2019-12-04T20:18:59+5:302019-12-04T20:18:59+5:30
इंदिरापुरम में मंगलवार तड़के अपनी पत्नी प्रवीण और प्रबंधक संजना के साथ अपने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने वाले वासुदेव ने अंतिम संस्कार पर आने वाले खर्च के लिए दीवार पर कुछ नोट भी चिपकाए जो कुल मिलाकर 10,000 रुपये हैं।

वासुदेव ने वर्मा पर उसके परिवार को कर्ज में डालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
गाजियाबाद के सनसनीखेज आत्महत्या कांड में पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस जब कारोबारी गुलशन वासुदेव के मकान में घुसी तो उसे वासुदेव के बेटे और बेटी की लाश के साथ ही दीवार पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला।
दीवार पर लिखे संदेश में वासुदेव ने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की है कि उसके परिवार के सभी पांच सदस्यों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए। इंदिरापुरम में मंगलवार तड़के अपनी पत्नी प्रवीण और प्रबंधक संजना के साथ अपने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने वाले वासुदेव ने अंतिम संस्कार पर आने वाले खर्च के लिए दीवार पर कुछ नोट भी चिपकाए जो कुल मिलाकर 10,000 रुपये हैं।
इसके साथ ही उसने अपने साढ़ू राकेश वर्मा की तरफ से दिए गए बाउंस चेक भी दीवार पर चिपकाए। वासुदेव ने वर्मा पर उसके परिवार को कर्ज में डालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
सभी सदस्यों का एक साथ अंतिम संस्कार करने की वासुदेव की अंतिम इच्छा पर सिंह ने कहा, “यह परिवार के सदस्यों और मृतक के रिश्तेदारों पर है कि वह उनका अंतिम संस्कार कैसे करना चाहते हैं लेकिन दीवार पर चिपके मिले नोट को वासुदेव की अंतिम इच्छा के अनुसार उनको सौंप दिया जाएगा।”