कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, सिर्फ जरूरी वाहनों को जाने की इजाजत

By सुमित राय | Published: April 21, 2020 02:00 PM2020-04-21T14:00:25+5:302020-04-21T14:12:34+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सिर्फ जरूरी वाहनों को जाने की इजाजत है, इस कारण यहां लंबा जाम लग गया है।

Ghaziabad: Long queues of vehicles seen at Delhi-Ghaziabad border. Traffic movement between Delhi-Ghaziabad has been completely prohibited | कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, सिर्फ जरूरी वाहनों को जाने की इजाजत

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने के बाद लंबा जाम लग गया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsदिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जरूरी वाहनों और वैध पास वालों को छोड़कर सबकी एंट्री बंद कर दी गई है।दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2081 हो गई है, वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले आए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। दरअसल, कोरोना के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को अब गाजियाबाद प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है और केवल जरूरी वाहनों को छोड़कर सबकी एंट्री बंद कर दी है। इसके अलावा वैध पास रखने वाले लोगों को भी आवागमन की अनुमति दी जा रही है।

प्रशासन ने कोरोना हाल ही में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया है, जिसका नतीजा यह हुआ है कि दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने के चलते यहां लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। गाजियाबाद और दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जहां दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 हजार के पार चली गई है, वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2081 हो गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 78 नए मामले शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 431 लोग ठीक हुए हैं। गाजियाबाद में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 46 लोग आ चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 18601 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 590 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है और 3251 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी देश में कोरोना के कुल 14759 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Ghaziabad: Long queues of vehicles seen at Delhi-Ghaziabad border. Traffic movement between Delhi-Ghaziabad has been completely prohibited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे