हिंसा वाले दिन गाजियाबाद से गोकलपुरी के लिए निकले थे भाई आमिर और हाशिम, अगले दिन नाले में मिली लाश

By भाषा | Published: February 28, 2020 01:14 PM2020-02-28T13:14:14+5:302020-02-28T13:14:14+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भड़की उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। आज (28 फरवरी) अधिकतर इलाकों में शांति है। पुलिस का दावा है कि हालात सामान्य हैं।

Ghaziabad 2 brother bodies pulled out of drain in northeast Delhi Violence | हिंसा वाले दिन गाजियाबाद से गोकलपुरी के लिए निकले थे भाई आमिर और हाशिम, अगले दिन नाले में मिली लाश

हिंसा वाले दिन गाजियाबाद से गोकलपुरी के लिए निकले थे भाई आमिर और हाशिम, अगले दिन नाले में मिली लाश

मोहम्मद आमिर और हाशिम गाजियाबाद से गोकलपुरी में अपने परिवार से मिलने के लिए निकले थे लेकिन न तो उन्हें और न ही परिवार वालों को पता था कि घर तक का उनका सफर कभी पूरा ही नहीं होगा। अपने बड़े भाई शेरुद्दीन की सलाह न मानते हुए 25 वर्षीय आमिर और 16 वर्षीय हाशिम बुधवार (26 फरवरी) शाम को गाजियाबाद से अपने परिवार से मिलने के लिए हिंसाग्रस्त गोकलपुरी के लिए निकले। लेकिन अगले दिन ( परिवार को जीटीबी अस्पताल में दोनों की लाशें मिली।

परिवार के एक परिचित अकरम ने बताया, ‘‘रात करीब पौने नौ बजे शेरुद्दीन को आमिर का फोन आया कि वह गाजियाबाद से उनसे मिलने गोकलपुरी आ रहा है। शेरुद्दीन ने उसे दंगाग्रस्त इलाके में न आने की सलाह दी।’’ आमिर गाजियाबाद में ड्राइवर के तौर पर काम करता था और हाशिम उसका सहायक था। उसने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी।

अकरम ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आगाह किए जाने के बावजूद आमिर घर आने पर जोर देता रहा, उसने कहा कि वह इलाके को बहुत अच्छी तरह जानता है और सुरक्षित घर पहुंच जाएगा।’’ यह आखिरी बार था जब परिवार ने दोनों भाइयों की आवाज सुनी। रात दस बजे जब दोनों भाई घर नहीं पहुंचे तो परिवार के सदस्यों ने आमिर को फोन किया लेकिन फोन नंबर नहीं मिल रहा था।

अकरम ने कहा, ‘‘उन्हें लगा कि वे दोनों नहीं आए होंगे क्योंकि उन्हें यहां आने को लेकर आगाह किया गया था। लेकिन सुबह तक उनके फोन नंबर नहीं मिले और फिर परिवार ने दयालपुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जहां उन्हें दोनों की तस्वीरें देने के लिए कहा गया।’’

तस्वीरें लेकर जब वे लोग फिर से पुलिस थाने पहुंचे तो एक महिला अधिकारी ने कहा कि उन्होंने दोनों के शव जीटीबी अस्पताल में देखे हैं। परिवार अस्पताल पहुंचा और उनके शवों की पहचान की। शवों को गंगा विहार और गोकलपुरी के बीच एक नाले से निकाला गया था। उन्होंने बताया कि परिवार को अभी तक शव नहीं मिले हैं क्योंकि पोस्टमार्टम कल किया जाएगा। 

Web Title: Ghaziabad 2 brother bodies pulled out of drain in northeast Delhi Violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे