घाटकोपर विमान हादसा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा, पायलट के पति ने उठाए गंभीर सवाल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 30, 2018 06:24 IST2018-06-30T06:24:14+5:302018-06-30T06:24:14+5:30
पायलट मारिया के पति प्रभात कठूरिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि विमान की मरम्मत में शामिल कंपनी तकनीकी खराबी का पता लगाने में असमर्थ दिख रही है जिस वजह से विमान दुर्घटनागस्त हुआ।

घाटकोपर विमान हादसा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा, पायलट के पति ने उठाए गंभीर सवाल
मुंबई, 30 जून। मुंबई के घाटकोपर में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक चार्टर्ड विमान हादसे में मारे गए पांच गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत की वजह पोली ट्रामा और आग की वजह से लगे सदमे से हुई है।
वहीं सह पायलट के पति ने पूछा है कि खराब मौसम के बावजूद उड़ान को मंजूरी किसने दी और क्या विमान उड़ने के लिए फिट था। इस दुर्घटना में सह पायलट मारिया जुबेरी और चार अन्य की मौत हो गई थी।
Maharashtra: Post Mortem report of 5 people who had lost their lives in a plane crash in Mumbai's Ghatkopar that took place on June 28 states the reason of their death as 'shock due to burn & poly-trauma.'
— ANI (@ANI) June 29, 2018
मारिया के पति प्रभात कठूरिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि विमान की मरम्मत में शामिल कंपनी तकनीकी खराबी का पता लगाने में असमर्थ दिख रही है जिस वजह से विमान दुर्घटनागस्त हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कहा था कि बीचक्राफ्ट किंग एयर सी 90 जैसे छोटे विमानों के परीक्षण उड़ान के लिए मौसम अनुकूल नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि विमान 20 साल से ज्यादा पुराना था। हम जानते हैं कि 2009 में यह हादसे का शिकार हुआ था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी मरम्मत कराने के बजाय इसे बेच दिया था। इन सब बातों पर विचार करते हुए मारिया का परिवार जवाब चाहता है कि गलती किसकी थी।