‘घरकुल’ आवास घोटालाः महाराष्ट्र के पूर्व मंत्रियों सुरेश जैन और गुलाबराव देवकर सहित 46 अन्य दोषी करार

By भाषा | Updated: August 31, 2019 15:49 IST2019-08-31T15:49:49+5:302019-08-31T15:49:49+5:30

शिवसेना नेता जैन को मार्च 2012 में 29 करोड़ रुपये के आवासीय परियोजना घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था जब वह 1990 के दशक में राज्य के गृह राज्य मंत्री थे। राकांपा नेता देवकर को मई 2012 में गिरफ्तार किया गया था।

'Gharkul' housing scam: 46 others convicted, including former Maharashtra ministers Suresh Jain and Gulabrao Devkar | ‘घरकुल’ आवास घोटालाः महाराष्ट्र के पूर्व मंत्रियों सुरेश जैन और गुलाबराव देवकर सहित 46 अन्य दोषी करार

कई करोड़ रुपये के ‘घरकुल’ आवास घोटाले में दोषी ठहराया।

Highlightsविशेष न्यायाधीश सृष्टि नीलकंठ ने पुलिस को निर्देश दिया कि सभी 48 आरोपी, जो फिलहाल जमानत पर हैं।अदालत में मौजूद हैं, उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए।

महाराष्ट्र के धुले जिले की सत्र अदालत ने शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्रियों सुरेश जैन और गुलाबराव देवकर को 46 अन्य लोगों के साथ कई करोड़ रुपये के ‘घरकुल’ आवास घोटाले में दोषी ठहराया।

विशेष न्यायाधीश सृष्टि नीलकंठ ने पुलिस को निर्देश दिया कि सभी 48 आरोपी, जो फिलहाल जमानत पर हैं और अदालत में मौजूद हैं, उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए। अदालत दिन में बाद में उनकी सजा सुनाएगी।

शिवसेना नेता जैन को मार्च 2012 में 29 करोड़ रुपये के आवासीय परियोजना घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था जब वह 1990 के दशक में राज्य के गृह राज्य मंत्री थे। राकांपा नेता देवकर को मई 2012 में गिरफ्तार किया गया था। जमानत मिलने से पहले वह तीन साल जेल में रह चुके हैं। 

Web Title: 'Gharkul' housing scam: 46 others convicted, including former Maharashtra ministers Suresh Jain and Gulabrao Devkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे