लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 55 दिनों से फंसा था जर्मन नागरिक, आखिरकार आज हुआ रवाना

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 12, 2020 14:27 IST

18 मार्च से दिल्ली हवाई अड्डे के ट्रांजिट एरिया में रह रहे एक गेर्मन नागरिक को आज उसके देश वापस भेजा गया। वो 55 दिनों से ज्यादा समय से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसा हुआ था।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली एयर पोर्ट पर यह जर्मन नागरिक पिछले 55 दिनों से अधिक समय से फंसा हुआ थाजर्मन नागरिक के खिलाफ जर्मनी में कई मामले दर्ज हैं और विभिन्न अदालतों में केस भी चल रहे हैं

नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारतीय सरकार ने पिछले कई दिनों से सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित कर रखा है। ऐसे में 55 दिनों से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर फंसा एक जर्मन नागरिक आज (12 मई) अपने देश के लिए यहां से रवाना हो सका। रवानगी से पहले 40 वर्षीय एडगार्ड जेबैट का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में मंगलवार सुबह उसे केएलएम फ्लाइट से एम्स्टर्डम के लिए रवाना किया गया। 

जेबैट के खिलाफ जर्मनी में चल रहे अपराधिक मामले

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 55 दिनों से ज्यादा दिन बिताने वाले एडगार्ड जेबैट (Edgard Ziebat) के खिलाफ जर्मनी में कई मामले दर्ज हैं। यही नहीं, इस शख्स के खिलाफ जर्मनी की कई अदालतों में मामले भी चल रहे हैं। यही कारण है कि शख्स को भारत में फंसे होने के बाद भी वीजा नहीं दिया जा रहा था। ऐसी स्थिति में जेबैट एयरपोर्ट पर ही रहता और खाता था। इसके अलावा वो फ्रेश होने के लिए एयरपोर्ट का वॉशरूम इस्तेमाल करता था। 

जारी किया गया था 'भारत छोड़ो नोटिस' 

भारत इतने लंबे समय से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में फंसे इस जर्मन नागरिक को 'भारत छोड़ो नोटिस' भी जारी कर चुका था। वहीं, इस मामले में जर्मन दूतावास के एक प्रवक्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि उसे जर्मनी वापस जाने की पेशकश की गई थी। मगर उसने जाने से मना कर दिया था। दरअसल इस शख्स का कहना था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद इंटरनेशलन फ्लाइट की सेवा शुरू हो जाएगी, वह भारत छोड़ देगा और तब तक के लिए वह एयरपोर्ट पर ही रहना चाहता है। 

18 मार्च से दिल्ली एयरपोर्ट पर रह रहा था जर्मन नागरिक

एडगार्ड जेबैट को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया था कि शख्स 18 मार्च को दिल्ली होते हुए हनोई से इस्तांबुल जा रहा था, जिसकी वजह से वो दिल्ली उतरा था। मगर 18 मार्च को तुर्की से आने और जाने वाली उड़ानें भारत ने रद्द कर दी थीं। इस वजह से जर्मन नागरिक दिल्ली हवाई अड्डे की टर्मिनल संख्या तीन पर फंस गया था। दिल्ली एयरपोर्ट फंस जाने की वजह से वह पिछले 55 दिनों से ट्रांजिट एरिया में रह रहा था। यहां उसे खाने के अलावा कुछ और जरुरत की चीजें मुहैया कराई गई थीं। 

पूरे विश्व को कोरोना वायरस ने लिया अपनी गिरफ्त में

बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसके कारण कई विदेशी नागरिक दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। भारत में भी स्थिति ऐसी ही है। जहां कई भारतीय दूसरे देशों में फंसे हैं तो वहीं कई विदेशी नागरिक भी ऐसे हैं जोकि भारत में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते यही फंस गए हैं। इस बीच भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है।

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 (COVID-19) के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसइंदिरा गाँधीजर्मनीकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

भारतखाद्य आत्मनिर्भरता की सूत्रधार थीं इंदिरा गांधी

भारतIndira Gandhi: इंदिरा गांधी ने शहादत से पहले देखे थे कई उतार-चढ़ाव

कारोबारभारत जल्दबाजी में या बंदूक तानकर ट्रेड डील नहीं करता, बर्लिन डायलॉग में बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, अमेरिका-ईयू से वार्ता जारी

भारत'ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी', पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम बोले- "इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत