सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, आम लोग भी दे सकेंगे श्रद्धांजलि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2021 08:47 IST2021-12-10T08:47:52+5:302021-12-10T08:47:52+5:30

जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिक शरीर दिल्ली स्थित उनके आवास 3, कामराज मार्ग पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

General Bipin Rawat's funeral today, India to pay final respects to first CDS | सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, आम लोग भी दे सकेंगे श्रद्धांजलि

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज देश और दुनिया के द्वारा अंतिम विदाई जी जाएगी।

Highlightsसुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आम लोग दे सकेंगे श्रद्धांजलिदोपहर 2 बजे से शुरू होगी अंतिम यात्रा, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज देश और दुनिया के द्वारा अंतिम विदाई जी जाएगी। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिक शरीर दिल्ली स्थित उनके आवास 3, कामराज मार्ग पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

इससे पहले दोपहर 12:30 से 1:30 बजे के बीच का समय सैन्य कर्मियों के लिए जनरल रावत और उनकी पत्नी को सम्मान देने के लिए रखा जाएगा। जनरल रावत की उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे के करीब शुरू होगी।

बता दें कि बृहस्पतिबार की शाम को कुन्नूर के पास एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 मृतकों के पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से दिल्ली लाया गया था। 

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक केवल जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर के पार्थिव शरीरों की पहचान की जा सकी है। उन्होंने कहा कि केवल पहचान किये गए पार्थिव शरीर ही बुधवार को दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को सौंपे जाएंगे।

जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा, एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सशस्त्र बल के 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी। यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना गत कुछ दशकों में भारत में हुई बड़ी हवाई दुर्घटनाओं में से एक है जिनमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सफर कर रहे थे।

दुर्घटना में मारे गए अन्य कर्मियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं।

Web Title: General Bipin Rawat's funeral today, India to pay final respects to first CDS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे