गहलोत ने राष्ट्रपिता गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 14:57 IST2021-10-04T14:57:30+5:302021-10-04T14:57:30+5:30

Gehlot unveils the statue of Father of the Nation Gandhi | गहलोत ने राष्ट्रपिता गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

गहलोत ने राष्ट्रपिता गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

जयपुर, चार अक्तूबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा जवाहर कला केंद्र में बापू के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री गहलोत पहले जेएलएन मार्ग स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर पहुंचे तथा वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री ने यहां खादी उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा।

उन्होंने बुनकरों से खादी उत्पादों के बारे में जानकारी ली तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने जवाहर कला केंद्र की कला दीर्घा में बापू के कृतित्व तथा अहिंसा के दूत के रूप में उनकी लंबी संघर्ष यात्रा को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी ‘मोहनदास से महात्मा’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक प्रशांत बैरवा भी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot unveils the statue of Father of the Nation Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे