जनता को राहत देने के लिये गहलोत सरकार को पेट्रोल डीजल पर वेट कम करना चाहिए : कटारिया
By भाषा | Updated: November 14, 2021 22:14 IST2021-11-14T22:14:15+5:302021-11-14T22:14:15+5:30

जनता को राहत देने के लिये गहलोत सरकार को पेट्रोल डीजल पर वेट कम करना चाहिए : कटारिया
जयपुर, 14 नवंबर कांग्रेस द्वारा जयपुर में महंगाई के विरोध में रविवार को निकाले गये पैदल मार्च पर निशाना साधते हुए राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि पेट्रोल डीजल पर वैट घटाकर गहलोत सरकार को जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब ने भी वैट कम कर दिया लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वैट कम नहीं किया।
कटारिया ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पेट्रोल डीजल पर वेट कम नहीं करने पर अड़े हुए है और उन्होंने अपनी ही पार्टी के शासित राज्य पंजाब का भी अनुसरण नहीं किया है।
प्रतिपक्ष के नेता ने गहलोत से केन्द्र सरकार की तरह पेट्रोल पर पांच रूपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रूपये प्रति लीटर कम करने की मांग की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।